रायबरेली में APK फाइल खोलते ही मोबाइल हैक, खाते से गायब हो गए पैसे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/07_10_2025-cyber_crime_24073062-1768035347410.jpgAPK फाइल खोलते ही मोबाइल हैक।
संवादसूत्र, लालगंज (रायबरेली)। इंटरनेट मीडिया व्हाट्सऐप पर भेजी गई एपीके फाइल खोलते ही साइबर अपराधियों ने 25 लोगों के मोबाइल हैक कर लिए और उनके बैंक खातों से रुपये गायब कर दिए। मामले की शिकायत पुलिस समेत साइबर सेल में की गई है।
खानपुर खपुरा निवासी अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात में उनके मोबाइल पर वैवाहिक निमंत्रण की एक पीडीएफ फाइल आई, जिसमें एपीके फाइल लिखा हुआ था। जैसे ही उन्होंने उस फाइल को खोला मोबाइल हैक हो गया।
सुबह लगभग चार बजे से उनके पास परिवारजन समेत उन लोगों के भी फोन आने लगे जो जिनके नंबर मोबाइल में सेव थे। अजय का कहना है कि सभी के मोबाइल पर वही मैसेज भेजा गया था, जिसके खोलते ही उनके मोबाइल भी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिए।
अजय के अनुसार कि करीब 25 लोगों के बैंक खातों से रुपये निकाले गए हैं। जिसमें उनके बैंक खाते से 53 हजार, रणगांव निवासी सरवन सिंह के खाते से तीन हजार, केशव सिंह के 4300, गोविंदपुर वलौली निवासी गजेंद्र सिंह के दस हजार, विजय सिंह निवासी खानपुर खुष्टी के लगभग चार लाख रुपये, पटना विश्वविद्यालय में प्रो. मनोज सिंह के खाते से एक लाख 82 हजार रुपये गायब हुए हैं।
कोतवाल प्रमोद सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच कराई जा रही है। कोतवाल का कहना है कि साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर लिया जाता है, ऐसे में लोग सावधान रहें। यदि साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल हैक कर लिया है तो टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।
Pages:
[1]