deltin33 Publish time Yesterday 13:56

हापुड़ में सड़क सुरक्षा पर सिस्टम पढ़ा रहा कानून का पाठ, चालक बेखौफ उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/illegal-vehicle-1768034163852.png

पुराने हाईवे पर रांग साइड दौड़ते वाहन। जागरण



संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। सिस्टम सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ाता है। जिससे सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। थोड़ी देर ध्यान से सुना और फिर दरकिनार कर अधिकांश वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं। जिससे अपने साथ-साथ दूसरे वाहन चालकों की जान भी जोखिम में डालते हैं।

सिंभावली क्षेत्र में हाईवे से लेकर लिंक मार्ग पर वाहन चालक नियमों के धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं। कई स्थानों से वाहन रांग साइड दौड़ते हैं। सर्दी और कोहरे के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

इस माह संभागीय परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप यातायात नियमों का पालन कराने को सख्ती की जाएगी।जिससे हादसों से लोगों की असमय मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इसमें कमी लाने के लिए लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
मनमानी कर रहे चालक

इसके बावजूद चालक अपनी मनमानी करते हुए रांग साइड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर हाईवे पर दौड़ते हैं। यही कारण है कि सड़क पर होने वाले हादसों में कमी नहीं आ पा रही है। चालकों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण हर साल सैकड़ो लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: कड़ी सुरक्षा घेरे में 1101 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, अब नतीजों पर टिकी निगाहें
Pages: [1]
View full version: हापुड़ में सड़क सुरक्षा पर सिस्टम पढ़ा रहा कानून का पाठ, चालक बेखौफ उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com