deltin33 Publish time Yesterday 13:56

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद लौटते समय भीषण सड़क हादसा, कटिहार में 2 महिलाओं की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/katihar-accident-1768033935036.jpg

कटिहार में2 महिलाओं की मौत



संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार)। कटिहार-प्राणपुर एनएच-31 पर कुरसंडा गांव के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में थ्री व्हीलर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अनियंत्रित थ्रीव्हीलर सड़क किनारे खड़ी हाइवा ट्रक से जा टकराई।

मृतकों की पहचान डंडखोरा प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत परसंडा गांव निवासी संजली हेम्ब्रम तथा कदवा प्रखंड के भर्री गांव निवासी मंती सोरेन के रूप में की गई है।
घायलों को किया गया रेफर

सूचना मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों में एक को प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया गया कि थ्रीव्हीलर सवार सभी लोग मनिहारी के मुजवरटाल में एक रिश्तेदार के निधन के बाद घर लौट रहे थे। भीषण ठंड और घने कुहासे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी, जिससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को एनएच-31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने लाभा पुल क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन कर हाइवा ट्रकों के माध्यम से कटिहार की ओर ढुलाई किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रकों को सड़क पर लापरवाही से खड़ा किए जाने को हादसे का कारण बताया।
काफी समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए ग्रामीण

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्राणपुर थाना पुलिस के साथ रोशना थाना की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Pages: [1]
View full version: रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद लौटते समय भीषण सड़क हादसा, कटिहार में 2 महिलाओं की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com