लखनऊ की अटल नगर योजना में लाटरी में 634 फ्लैट आवंटित, घर मिलने वालों के खिले चेहरे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/LDA-Atal-Nagar-Housing-Scheme-Dainik-Jagran--1768033901774.jpgइंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अटल नगर आवासीय योजना की लाटरी निकालते आवेदक
जागरण संवाददाता, लखनऊ : कानपुर के संजय त्रिपाठी को गुलमोहर अपार्टमेंट का फ्लैट संख्या 804 आवंटित हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर पाने के लिए पत्नी व बच्चों के साथ पहुंचे प्रिंस कुमार शर्मा ने बताया, उन्होंने बड़ी उम्मीद से आवेदन किया था।
लाटरी में फ्लैट आवंटित होने पर बोले, इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। ऐसे ही सफल आवंटी अंजू सिंह, शोभित श्रीवास्तव, शिव मिश्रा, लकी वर्मा, सुधांशु गुप्ता आदि ने भी फ्लैट मिलने पर एलडीए को धन्यवाद दिया।
लखनऊ विकास प्राधिकरण देवपुर पारा में अटल नगर आवासीय योजना विकसित कर रहा है। योजना के टू बीएचके के 634 फ्लैटों का शुक्रवार को लाटरी से आवंटन किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में हुई लाटरी में आवेदकों के हाथों से ही लाटरी ड्रा की पर्चियां निकलवाई गई। इसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
पूरी प्रक्रिया में बरती गयी पारदर्शिता की लोगों ने सराहना की। एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना में वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लैट्स हैं। 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के फ्लैट बनवाएं है।
अटल नगर योजना के भवनों के लिए चार अक्टूबर से दो दिसंबर के मध्य आनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसमें 5781 लोगों ने पंजीकरण कराया। अपर सचिव ने बताया कि गुरुवार को पहले दिन की लाटरी में वन बीएचके के 1665 भवनों का आवंटन किया गया। वहीं, शुक्रवार को टू बीएचके के 634 फ्लैटों का लकी ड्रा खोला गया। इस तरह से 2299 लोगों को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में अपने सपनों का आशियाना मिला है।
Pages:
[1]