Chikheang Publish time Yesterday 13:56

Google का बड़ा अपडेट, अब Gmail यूजर्स को मिलेंगे Gemini AI के शानदार फीचर्स; ऐसे करेंगे काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Gmail_Jagran-1768032447467.jpg

Gmail में Gemini-पावर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का बड़ा सेट रोलआउट हो रहा है।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Gmail में जेमिनी-पावर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का एक बड़ा सेट रोल आउट कर रहा है। गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए, माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक दिग्गज ने कहा कि ये नई कैपेबिलिटीज Gmail को \“जेमिनी युग\“ में लाती हैं। सबसे खास बात AI ओवरव्यू का इंटीग्रेशन है, जो अब सर्च एक्सपीरियंस और बहुत सारे रिप्लाई वाले थ्रेड्स में ईमेल समरी को पावर देता है। Google ने एक नया AI-पावर्ड इनबॉक्स भी पेश किया है, जहां यूजर्स को अपने प्रायोरिटी ईमेल और टू-डू लिस्ट अपने आप दिखेंगी। कुछ AI फीचर्स को नॉन-पेइंग Gmail यूजर्स के लिए भी एक्सपांड किया गया है।
Gmail को मिले नए AI फीचर्स

एक ब्लॉग पोस्ट में, टेक दिग्गज ने अपने ईमेल क्लाइंट के लिए कई नए AI फीचर्स पेश किए। हालांकि, उनमें से ज्यादातर केवल Google AI Pro और AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो फीचर्स सभी के लिए एक्सपांड किए गए हैं। नए फीचर्स शुरू में अमेरिका में इंग्लिश लैंग्वेज में रोल आउट किए जा रहे हैं और आने वाले महीनों में इन्हें और भी रीजन और लैंग्वेज में एक्सपांड किया जाएगा।

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Gmail_UnSplash-(2)-1767973141687.jpg

मेन फीचर्स में से एक AI ओवरव्यू है, जो अब Gmail के अंदर दो मेन फीचर्स को पावर देगा। सबसे पहले, ये सर्च बार के ठीक नीचे एक छोटे बॉक्स में इनबॉक्स के बारे में नेचुरल-लैंग्वेज सवालों के जवाब देगा। जैसा कि ये Google सर्च में दिखाता है। इससे, यूजर्स को अब इंफॉर्मेशन सर्च करने के लिए कीवर्ड-बेस्ड सर्च या अपने ईमेल स्क्रॉल करने पर ध्यान नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि प्लेन वर्ड वाली क्वेरी से संबंधित ईमेल सामने आ जाएगा। दूसरा है लंबे ईमेल थ्रेड्स को मेन पॉइंट्स में समराइज करना।

खास बात ये है कि ईमेल समराइज करने की कैपेबिलिटी सभी यूजर्स के लिए रोल आउट की जाएगी; हालांकि, नेचुरल-लैंग्वेज सर्च केवल Google के AI Pro और AI Ultra सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है। ये फिलहाल अमेरिका में भी उपलब्ध है।

इसके अलावा, टेक दिग्गज ईमेल कंपोज करने और रिप्लाई पर फोकस करने वाले नए टूल्स भी एड कर रहा है। Help Me Write एक ड्राफ्टिंग टूल है जो एक सिंपल प्रॉम्प्ट या चल रही बातचीत के कॉन्टेक्स्ट के आधार पर ईमेल टेक्स्ट जेनरेट या रिफाइन करता है। इसके साथ ही, Gmail सजेस्टेड रिप्लाई देगा, जो क्लासिक स्मार्ट रिप्लाई फंक्शनैलिटी का एक एडवांस वर्जन है, जो क्विक, कॉन्टेक्स्ट-अवेयर रिस्पॉन्स देता है जिसे यूजर्स भेजने से पहले एडिट कर सकते हैं। ये दोनों फीचर्स सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि एडवांस ग्रामर और टोन सजेशन वाला एक नया प्रूफरीड फीचर Google के पेड AI प्लान में रहेगा।

Google एक नए AI इनबॉक्स व्यू का भी ट्रायल कर रहा है जो मैसेज की ट्रेडिशनल लिस्ट के बजाय एक प्रोएक्टिव असिस्टेंट की तरह काम करता है। ये पुराने इनबॉक्स टैब के ऊपर दिखाई देता है, और हाई-प्रायोरिटी वाले ईमेल और टू-डू शो करता है जिन पर यूजर द्वारा तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत होती है। जैसे कि आने वाली मीटिंग, जरूरी बिल, या जरूरी बातचीत। ऐसा करने के लिए, जेमिनी ईमेल के कंटेंट का एनालिसिस करता है, लेकिन गूगल का कहना है कि ये प्रोसेसिंग कंपनी द्वारा दी जाने वाली प्राइवेसी प्रोटेक्शन के साथ सुरक्षित रूप से होती है। AI इनबॉक्स पहले भरोसेमंद टेस्टर्स के एक ग्रुप के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और आने वाले महीनों में इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: अपनी प्राइवेसी की है चिंता? Grok को अपनी AI जनरेटेड इमेज बनाने से ऐसे रोकें
Pages: [1]
View full version: Google का बड़ा अपडेट, अब Gmail यूजर्स को मिलेंगे Gemini AI के शानदार फीचर्स; ऐसे करेंगे काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com