हरियाणा में कैथल के गांव रोहेड़ियां में तीन साल से खराब पड़े RO प्लांट, दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/RO_plant-1768033629539.jpgकैथल के गांव रोहेड़ियां में तीन साल से खराब पड़े RO प्लांट (File Photo)
जागरण संवाददाता, कैथल। गांव रोहेड़ियां में पिछले करीब तीन साल से आरओ प्लांट खराब होने के कारण पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस बारे में ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पीने के पानी ही नहीं मिल रहा है तो आरओ लगाने का फायदा क्या है, जब इसमें से पानी की सुविधा ही लोगों को नहीं मिल रही है।
ग्रामीण राजेश कुमार, काला राम, रणजीत, सुमित, अनिल कुमार, नरेश कुमार, पवन कुमार, तेजभान, बिंटू, राजा राम ने कहा कि ग्राम पंचायत की तरफ से आरओ प्लांट लगाए गए थे। जब तक पुरानी पंचायत का कार्यकाल रहा तब तक तो आरओ प्लांट सही चले, लेकिन पिछले तीन साल से खराब पड़े हुए हैं, इस कारण लोगों को काफी परेशानी आ रही है।
महिला रेनू, रीतू, बबीता, बाला, सीता, पूनम, गुड्डी, देबो ने बताया कि आरओ प्लांट खराब होने के कारण महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। इस बारे में पंचायत व संबंधित विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। एक तरफ तो सरकार स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ गांव में खराब पड़े आरओ सिस्टम को ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- नावों के पंजीयन और नवीकरण पर लगी रोक 21 महीने बाद समाप्त, परिवहन विभाग ने शुरू किया नावों का पंजीयन
आरओ प्लांट ठीक न होने के कारण अब कंडम हो चुके हैं, जो कबाड़ बनते जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि इन आरओ प्लांटों को ठीक करवाने के साथ-साथ गांव के मुख्य बस अड्डा पर नया प्लांट लगाया जाए, ताकि कोई परेशानी ग्रामीणों को न आए
भेजी है बजट को लेकर डिमांड: जसेमर चंद
गांव के सरपंच जसमेर चंद ने बताया कि आरओ प्लांट को ठीक करवाने बारे बजट की डिमांड भेजी गई है। जैसे ही बजट आता है तो खराब आरओ प्लांट को ठीक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गंदे पानी की डरावनी सच्चाई, 2800 किमी पाइपलाइन 30 साल पुरानी; पूरा नेटवर्क सुधारने में लगेंगे 8 साल
Pages:
[1]