LHC0088 Publish time Yesterday 13:27

अररिया में देर रात SBI एटीएम पर चोरों का हमला, शटर काटकर 18.85 लाख की लूट; FIR दर्ज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/araria-1768033319176.jpg



संवाद सूत्र, फुलकहा(अररिया)। नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर स्थित स्टेट बैंक परिसर में लगे एसबीआई एटीएम में गुरुवार की देर रात 12:35 बजे अपराधियों के द्वारा कटर से शटर को काटकर एटीएम को भी काट दिया और उसमें रखे 18 लाख 85 हजार रुपये की चोरीकर ली गई।

इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह,नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी एटीएम विभाग के वरीय अधिकारी से प्राप्त की।
18 लाख 85 हजार रुपये की चोरी

शनिवार की सुबह पटना से एटीएम विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मवीर कुमार व क्षेत्रीय इंजीनियर मुकेश कुमार के द्वारा एटीएम काटकर रुपया चोरी किए जाने के मामले की जांच की। जिसके बाद उसमें डाले गए 18 लाख 85 हजार रुपये की चोरी की बात सामने आई है।

इस मामले में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर खाजपुरा बरहमपुरा पटना के निवासी धर्मवीर कुमार के द्वारा नरपतगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज कराया है।
Pages: [1]
View full version: अररिया में देर रात SBI एटीएम पर चोरों का हमला, शटर काटकर 18.85 लाख की लूट; FIR दर्ज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com