राशन वितरण में देरी: इस बार गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा, हाथरस में लोग परेशान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/ration-sarkari-1768030937863.jpgबाजरा के फेर में नहीं हो सका राशन का वितरण।
जागरण संवाददाता, हाथरस। इस बार गेहूं के संग बाजरा का वितरण होना है। वितरण गुरुवार से शुरू करने का विभाग ने गरीबों काे वादा किया था मगर शुक्रवार तक भी नगर में राशन वितरण शुरू नहीं हो सका था। देहात की दुकानों पर राशन का वितरण तो शुरू हुआ मगर कुछ दुकानों पर फिर भी राशन वितरण शुरू नहीं हो सका। इस कारण गरीब परिवारों को भयंकर सर्दी में मायूस होकर लौटने पर मजबूर होना पड़ा।
नगर में हैं राशन की 50 दुकानें, अभी 15 दुकानों पर बाजरा का उठान बाकी
शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने कि गरीबों काे राशन का वितरण गुरुवार से जिले की सभी राशन की दुकानों पर एक साथ करने का दावा किया गया था। मगर अफसोस की बात ये है कि वितरण न तो गुरुवार को हुआ और न शुक्रवार को हो सका। इस बार राशन का वितरण 28 जनवरी तक होगा।
नगर के एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगर में कुल 50 राशन की दुकानें हैं मगर राशन का उठान 35 दुकानों पर हो सका है। दावा किया जा रहा है कि शनिवार से राशन की दुकानों पर राशन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
देहात की दुकानों पर कुछ ही दुकानों में शुरू हो सका है गरीबों काे राशन वितरण
जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्र की कई दुकानों पर शुक्रवार को भी राशन का वितरण नहीं हो सका। कुछ कार्ड धारकों ने बताया कि बीते महीने दिसंबर में गेहूं और मक्का का वितरण किया गया था मगर मक्का की आपूर्ति घटिया क्वालिटी की गई थी। इस मामले की शिकायत विभाग से भी की गई मगर इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। ये कहकर विभाग ने पल्ला झाड़ लिया कि बाजरा और गेहू्ं की सप्लाई करने वाले विभाग ने बाजरा की आपूर्ति की है इसलिए खाद्य विभाग जिम्मेदार है।
इसके अलावा चावल की कालाबाजारी में कुछ डीलर और तहसील सदर का एक कर्मचारी लिप्त हैं। उनकी शह पर चावल माफिया खूब फल-फूल रहे हैं। चावल माफियाओं के वाइपास समेत कई जगह ठिकाने बने हुए हैं।
Pages:
[1]