पत्नी और मामा पर शक, हाथ-पैर बांधकर की गई हत्या फिर सेक्टर-37 में फेंक दिया था क्षत-विक्षत शव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/gurugram-murder-1768030381559.jpgविनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। सेक्टर-37 शनि मंदिर के पास भारत पेट्रोल पंप के पीछे खाली जमीन में झाड़ियों से गुरुवार को बरामद किए गए क्षत विक्षत शव की पहचान कर ली गई है। इसका नाम फैसल इदरीसी है।
जांच में पता चला कि फैसल मूल रूप से कानपुर के मीलपुर छावनी का रहने वाला था। यहां कादीपुर में पत्नी उजमा के साथ रहता था। जानकारी पर कानपुर से पहुंचे स्वजन ने पत्नी और उसके मामा पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार ने कहा कि उनकी अंतिम बार 23 अक्टूबर को फैसल से बातचीत हुई थी। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। फैसल का शव हाथ पैर बांध कर फेंका गया था।
परिवार की शिकायत पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है पत्नी और उसके परिवारवाले फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम नहर पुल पर डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत
Pages:
[1]