मुजफ्फरपुर में क्रूरता: काम से इनकार करने पर मजदूर को पीटा, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Muzaffarpur-News-(2)-1768030217112.jpgमजदूर गंभीर रूप से जख्मी और वायरल वीडियो
संवाद सहयोगी, सरैया। थाना क्षेत्र की बहिवारा गोविंद पंचायत में काम करने से इन्कार करने पर एक दबंग ने मजदूर को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। डंडा और लात-घुसों से की गई इस पिटाई में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि यह घटना तीन जनवरी को हुई थी। मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। घटना का सीसीटीवी फुटेज प्रसारित होने के बाद यह मामला चर्चा में आया है।
मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर घटना का विरोध कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मजदूर रामप्रवेश पासवान को गांव के ही एक दबंग ने मारपीट कर जख्मी किया है।
सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने कहा है कि उन्हें घटना की जानकारी है और फर्द बयान मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि काम करने से इन्कार करने पर जानलेवा हमला किया गया है।
Pages:
[1]