cy520520 Publish time Yesterday 12:56

कासगंज जन चौपाल: डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, मौके पर ही हुआ त्वरित निस्तारण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/sp-ankita-and-sm-kasganj-1768030104302.jpg

चौपाल के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।



जागरण संवाददाता, कासगंज। जिले में प्रशासनिक शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। ग्राम पंचायत होडलपुर के राजस्व ग्राम फरीदनगर में जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में जैसे ही शिकायतें सामने आईं, संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर तत्काल निस्तारण को दौड़ाया गया।
फरीदनगर में डीएम-एसपी ने लगाई जन चौपाल

जन चौपाल के दौरान बुजुर्ग कटोरी देवी खेत की मेड़ काटे जाने की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचीं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर भेजकर प्रकरण का निस्तारण कराया। इसके अलावा भी कई शिकायतों पर टीम को भेज कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। डीएम के इस त्वरित रुख से ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्यशैली की सराहना की।
बुजुर्ग कटोरी देवी की मेड़ काटने की शिकायत पर तत्काल निस्तारण को दौड़ी टीम

डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच और पोषण आहार वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
गांव के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। एसडीएम व तहसीलदार को निर्विवाद वरासत के मामलों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया।

चौपाल में आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली गई। डीएम ने स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।
गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

चौपाल के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और निर्धन परिवारों को कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल, डीएफओ संजीव कुमार, एसडीएम सदर संजीव कुमार, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Pages: [1]
View full version: कासगंज जन चौपाल: डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, मौके पर ही हुआ त्वरित निस्तारण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com