Chikheang Publish time Yesterday 12:56

आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगी Amazon की नए साल की पहली बड़ी सेल; जानें ऑफर्स

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Amazon_UnSplash-1768030131802.jpg

Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने वाली है।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज Amazon ने शुक्रवार को घोषणा की कि Amazon Great Republic Day Sale 2026 जनवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। सेल इवेंट के दौरान, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, पीसी, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट ग्लास, वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट होम अप्लायंसेज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स डिस्काउंट वाली कीमतों पर लिस्ट होने की उम्मीद है। ये घोषणा Amazon पर सेल इवेंट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव होने के तुरंत बाद हुई है, जिसमें बैंक ऑफर्स के बारे में बताया गया है। Amazon की अपकमिंग सेल Flipkart Republic Day Sale 2026 के साथ मुकाबला करेगी, जो लगभग उसी समय शुरू होगी।
Amazon Great Republic Day Sale 2026 16 जनवरी को शुरू होगी

Amazon Great Republic Day Sale 2026 के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब बताती है कि अपकमिंग सेल इवेंट 16 जनवरी को शुरू होगा। ये सेल इवेंट कंपनी के भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के जश्न का हिस्सा है, जो 26 जनवरी को होगा। Amazon ने हाल ही में खुलासा किया कि उसकी Great Republic Day Sale 2026 जल्द ही भारत में शुरू होगी, साथ ही बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में भी बताया जो ग्राहक सेल इवेंट के दौरान ले पाएंगे।

https://m.media-amazon.com/images/G/31/img21/janart26/JanART26_T1_PC_ACQ_2.jpg

SBI क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को अपनी खरीदारी पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही आसान EMI ऑप्शन भी मिलेंगे। डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के मुताबिक, Amazon Great Republic Day Sale 2026 में \“8 pm डील्स\“, \“ट्रेंडिंग डील्स\“, \“ब्लॉकबस्टर डील्स\“, \“ब्लॉकबस्टर डील्स विद एक्सचेंज\“, और \“Top 100 डील्स\“ होंगे, जिन्हें नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा, Amazon Prime मेंबर्स प्रोडक्ट्स खरीदते समय एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे।

सेल इवेंट के दौरान जो प्रोडक्ट्स अपेक्षाकृत कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे, उनके नाम आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी ग्राहकों को फास्ट चेकआउट के लिए अपनी Amazon प्रोफाइल में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स एड करने की भी सलाह देती है। यूजर्स को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करने और अपने डिलीवरी एड्रेस सेव या अपडेट करने की भी सलाह दी गई है।

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026, Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 से मुकाबला करेगी, जो Amazon के सेल इवेंट के एक दिन बाद 17 जनवरी को शुरू होने वाली है। Flipkart ने कन्फर्म किया है कि वह Flipkart Black और Flipkart Plus सब्सक्राइबर को अपने सेल इवेंट का 24 घंटे पहले एक्सेस देगा। ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड वाले कस्टमर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और \“आसान EMI\“ ऑप्शन भी देगा।

यह भी पढ़ें: अपनी प्राइवेसी की है चिंता? Grok को अपनी AI जनरेटेड इमेज बनाने से ऐसे रोकें
Pages: [1]
View full version: आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगी Amazon की नए साल की पहली बड़ी सेल; जानें ऑफर्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com