cy520520 Publish time Yesterday 12:27

कोहरे के अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 25 वर्षीय चालक की मौके पर मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/accident-1768029533452.jpg

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज चीनी मिल से गन्ना गिराकर घर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक की शुक्रवार रात वाहन से दबकर मौत हो गई है। घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी और इमिलिया टोला के बीच घटी, जहां घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा।

मृतक की पहचान एकवा गांव निवासी विक्की कुमार (25) पिता चंद्रिका चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रात के समय कोहरा काफी घना था, जिससे चालक को सड़क ठीक से दिखाई नहीं दी और संतुलन बिगड़ गया।
लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला

ट्रैक्टर के पलटते ही विक्की उसके नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सहोदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। उधर, इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Pages: [1]
View full version: कोहरे के अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 25 वर्षीय चालक की मौके पर मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com