Chikheang Publish time Yesterday 12:01

Jaipur Road Accident: जयपुर में दिखा नशे का कहर, बेकाबू लग्जरी कार ने 16 लोगों को कुचला, 1 की मौत

Jaipur Road Accident: शुक्रवार रात जयपुर के पत्रकार कॉलोनी इलाके में खरबस सर्किल के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल भेजा गया है।



बता दें कि कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर बेकाबू हो गई और 30 मीटर के दायरे में सड़क किनारे लगे स्टॉलों और खाने-पीने के ठेलों को टक्कर मारती हुई रुकी। इस घटना में कई खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।



एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया




संबंधित खबरें
Asaduddin Owaisi Statement: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला देश की PM बनेगी, नितेश राणे बोले ‘यहां उनका कोई स्थान नहीं’ अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 12:20 PM
Jharkhand Road Accident: पूर्वी सिंहभूम में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी, 3 की मौत, 1 घायल अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 11:31 AM
IMD Alert: चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 10:29 AM

पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और सभी कथित तौर पर नशे में थे। एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है जबकि अन्य भाग गए। इसके अलावा, वाहन को जब्त कर लिया गया है।



पुलिस ने आगे बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आठ को भर्ती किया गया, जबकि अन्य को निजी अस्पतालों में ले जाया गया और कुछ लोग अपने परिजनों के साथ घर चले गए।



वहीं, घायलों में से एक, भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि चार गंभीर रूप से घायल मरीजों को सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।



SHO ने दी जानकारी



SHO गुरभूपिंदर सिंह ने कहा, “लगभग रात 9:30 बजे हमें दुर्घटना की सूचना मिली। कई लोग घायल हुए थे और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा थी। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, घायलों को पहले निजी वाहनों, पुलिस चेतक वैन और एम्बुलेंस में बिठाकर तुरंत अस्पताल भेजा गया।”



सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।



उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिम्सर ने घायलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया।



यह भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: पूर्वी सिंहभूम में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी, 3 की मौत, 1 घायल
Pages: [1]
View full version: Jaipur Road Accident: जयपुर में दिखा नशे का कहर, बेकाबू लग्जरी कार ने 16 लोगों को कुचला, 1 की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com