2 घंटे 26 मिनट की फिल्म ने Netflix पर आते ही डाला डेरा, नंबर 1 पर ट्रेंड कर ही रोमांटिक कॉमेडी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/de-de-pyaar-de-(2)-1768027269508.png146 मिनट की फिल्म ने आते ही ओटीटी पर डाला डेरा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक-कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जो हर एक सिनेमा लवर का फेवरेट होता है खासकर जो हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ रोमांस और ड्रामा देखना पसंद करते हैं। आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है और यहां आते ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें प्यार, ड्रामा, कॉमेडी और थोड़ी साजिश सबकुछ देखने को मिलेगा। कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे अपने से डबल उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है अब बारी आती है अब माता-पिता को उससे मिलाने की। जब उसके माता-पिता उस लड़के से मिलते हैं तो उन्हें ये बात पचती नहीं है कि उनकी बेटी अपने लगभग अपने पिता के उम्र के आदमी से शादी करने जा रही है। हालांकि माता-पिता कुछ कहते नहीं हैं और चुपचाप अपनी बेटी को उस लड़के से दूर करने की साजिश करने लगते हैं और इसके लिए वे उनकी बेटी की जिंदगी में किसी तीसरे की एंट्री तक करवा देते हैं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/de-de-pyaar-de-1768027428571.png
यह भी पढ़ें- Taskaree Trailer: स्मगलिंग रैकेट का खात्मा करने आए Emraan Hashmi, तेज तर्रार लुक से करेंगे सबकी खटिया खड़ी
अब क्या बेटी अपने माता की चॉइस के साथ शादी करती है या उसे अपना ही प्यार चाहिए, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। बाप-बेटी की लड़ाई, प्यार के लिए सेक्रिफाइस की कहानी और दो के बीच किसी तीसरे के आने के इस खेल के बीच आपको कॉमेडी, ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा सबकुछ देखने को मिलेगा।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/de-de-pyaar-de-(4)-1768027440024.png
कौन सी है यह फिल्म?
शायद अब तक आप समझ गए होंगे कि किस फिल्म की बात की जा रही है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है \“दे दे प्यार दे 2\“ (De De Pyaar De 2)। जो 14 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 जनवरी को रिलीज हुई है और आते ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म 2018 में आई दे दे प्यार दे का सीक्वल है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है हालांकि सीक्वल को थिएटर में उतना प्यार नहीं मिला लेकिन यह ओटीटी पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/de-de-pyaar-de-(5)-1768027452601.png
फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, गौतमी कपूर और मिजान जाफरी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसे अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और लव रंजन ने लिखा है।
यह भी पढ़ें- Jamtara से Maharani तक: ओटीटी पर क्यों सुपरहिट हो रही हैं बिहार-झारखंड की कहानियां?
Pages:
[1]