किच्छा में 20 प्रतिबंधित इंजेक्शन में साथ शातिर पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/arrest-news-1768027348068.jpgपुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, किच्छा। पुलिस ने नशे के लिए प्रयोग होने वाले इंजेक्शन के साथ शातिर को दबोच लिया। वह पूर्व में कई बार चोरी व अन्य मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
दरऊ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन जोशी शुक्रवार रात हेड कांस्टेबल नारायण रावल, कांस्टेबल उमेश सिंह के साथ गश्त पर थे। आजादनगर, दरऊ चौक गश्त करते हुए नवीन कृषि मंडी से आगे सिटी पैलेस के सामने कट के पास पहुंचे तो एक युवक को पेड़ के पास अंधेरे में खड़ा देख शक होने पर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम पवन पुत्र करन सिंह निवासी सरस्वती नगर किच्छा बताया।
उसकी तालाशी में पुलिस ने उसकी जैकेट की जेब से चार पैकेट में रखी मन प्रभाव औषधि के 20 इंजेक्शन बरामद कर लिए। जिनका प्रयोग नशा करने वालो द्वारा किया जाता है। उसके प्रयोग संबंधित कोई चिकित्सीय परामर्श संबंधित कोई कागज उसके पास से बरामद नही हुआ। पुलिस ने उसके पास से 1500 रुपये की नकदी भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें- किच्छा में बरेली के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग का शक
यह भी पढ़ें- किच्छा: समीर हत्याकांड में पांच लोग दोषी साबित, 22 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा; मुख्य आरोपित अब तक फरार
Pages:
[1]