LHC0088 Publish time 4 day(s) ago

शिमला के चलौंठी में 6 मंजिला इमारत में अचानक आई दरारें, एक होटल व अन्य मकान भी किए खाली; दहशत में लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Shimla-Building-Damage-1768026543112.jpg

शिमला के चलौंठी में भवन में आई दरारों के बाद बाहर आए लोग।



जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बिना बारिश व साफ मौसम में अचानक एक इमारत में दरारें आ गईं। शिमला के चलौंठी में देर रात इस घटना से लोग सहम गए। यहां एक छह मंजिला मकान में अचानक बड़ी-बड़ी दरारें आने से अफरा-तफरी मच गई।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने रात कोही मकान खाली करवाया। मकान में रह रहे 10 परिवारों को कड़ाके की ठंड में बेघर होना पड़ा।
एक होटल व मकान में भी आई दरारें

इसके बाद साथ के एक होटल और मकान में भी दरारें नजर आईं, जिस कारण एहतियात के तौर पर इन्हें भी खाली करवाया गया। कुछ देर के लिए सड़क यातायात को भी पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद किया और होटल व भवन में रह रहे लोगों को आसपास के भवनों में शिफ्ट किया।
भट्टाकुफर से चलौंठी तक चल रहा फोरलेन का काम

गौरतलब है कि भट्टाकुफर से चलौंठी के लिए फोरलेन का काम चल रहा है। चलौंठी में टनल निर्माण की वजह से कई मकान खतरे में आ गए हैं और इससे पहले भी कई मकानों को खाली किया गया था।
तीन दिन पहले आने लगी थी दरारें

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो तीन दिन पहले घरों में हल्की दरारें नजर आने लग गई थीं। जिसको लेकर फोरलेन निर्माण कंपनी और जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। कंपनी कर्मचारियों ने तब भवन को सुरक्षित बताया था, लेकिन रात को अचानक बड़ी बड़ी दरारें आने से लोगों को घर छोड़कर सड़कों पर आना पड़ा।

फिलहाल प्रभावितों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sirmaur Bus Accident: 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? खस्ताहाल सड़क के कारण यह पहला हादसा नहीं, हो चुकी हैं ये 18 बड़ी दुर्घटनाएं

यह भी पढ़ें: Kullu Murder: नशे में युवक ने ले ली दोस्त की जान, पहले साथ बैठकर शराब पी और फिर ऐसा क्या हुआ कि धकेल दिया नदी में
Pages: [1]
View full version: शिमला के चलौंठी में 6 मंजिला इमारत में अचानक आई दरारें, एक होटल व अन्य मकान भी किए खाली; दहशत में लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com