Chikheang Publish time 4 day(s) ago

कौन है नूर अहमद नूर? जिसे तालिबान ने भारत में सौंपी अफगान दूतावास की कमान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/nur-ahamd-nur-1768023197398.jpg

तालिबान ने नूर अहमद नूर को सौंपी अफगान दूतावास की कमान (फाइल फोटो- IANS)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी अक्टूबर में भारत के सात दिवसीय दौरे पर आए थे। मुत्ताकी के भारत आने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध पहले से बेहतर हुए हैं। मुत्ताकी के साथ नूर अहमद नूर भी भारत आए थे।

जिन्हें अब नई दिल्ली में अफगान दूतावास का चार्ज डी\“अफेयर्स नियुक्त किया गया है। ऐसे में अब सवाल यह है कि नूर अहमद नूर कौन है, जिसे तालिबानी शासन ने भारत की कमा सौंपी है? चलिए जानते हैं, नूर अहमद नूर के बारे में....

दरअसल, नूर अहमद नूर फगानिस्तान के विदेश मंत्रालय में फर्स्ट पॉलिटिकल डिवीजन के पूर्व महानिदेशक रह चुके हैं। वह तालिबानी शासन के वरिष्ठ सदस्य हैं और दक्षिण एशिया मामलों को संभालते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूर अहमद नूर दूतावास की जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
दोनों देशों के बीच बेहतर हुए रिश्ते

गौरतलब है कि अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी अक्टूबर में सात दिवसीय भारतीय दौरे पर आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हुए। इसी समय भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के लिए इस्लामिक अमीरात द्वारा नियुक्त राजनयिकों को स्वीकार करने की बात पर सहमति बनी।

अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के लगभग पांच साल बाद नूर अहमद नूर को नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास का चार्ज डी फेयर्स नियुक्त किया गया। सबसे खास बात यह है कि नूर अहमद नूर उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो मुत्ताकी के साथ भारत आया था। हालांकि, भारत ने तालिबान शासन को औपचारिक मान्यता नहीं दी है।
गनी सरकार द्वारा नियुक्‍त खिल संभाल रहे जिम्मेदारी

ज्ञात हो कि मुंबई और हैदराबाद स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास भी तालिबान द्वारा नियुक्त राजनयिकों के जरिए संचालित हो रहा है। वहीं, नई दिल्ली स्थित दूतावास में पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार द्वारा नियुक्त सईद मोहम्मद इब्राहिम खिल अभी तक सीडीए का पद संभाल रहे हैं।
दिसंबर में किया था बांग्लादेश का दौरा

नूर अहमद नूर ने पिछले साल दिसंबर 2025 में बांग्‍लादेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वहां कई इस्लामी नेताओं से मुलाकात की। बांग्लादेश चुनाव से पहले इनकी इस यात्रा को बांग्लादेशी मीडिया ने बेहद खास बताया।
Pages: [1]
View full version: कौन है नूर अहमद नूर? जिसे तालिबान ने भारत में सौंपी अफगान दूतावास की कमान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com