Chikheang Publish time 4 day(s) ago

चालक की हत्या कर लूटा था टेंपो, मथुरा पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार; निर्दोष युवकों को मिली राहत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/mathura-encou-po-1768022885466.jpg

मथुरा पुलिस मुठभेड़ स्थल के पास।



जागरण संवाददाता, मथुरा। जमुना पर थाना पुलिस ने चालक की हत्या कर टेंपो लूटने वाले दो बदमाशों को शुक्रवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। चालक की हत्या के स्वजन ने गांव में ही दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन वह जांच में निर्दोष निकले। दोनों बदमाशों पर बीस बीस हजार रुपये का इनाम था।
चालक की हत्या कर लूटा था टेंपो, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

31 दिसंबर को हयातपुर गांव के टेंपो चालक यशपाल उर्फ राजा की हत्या कर उसका टेंपो लूट लिया गया था। शव रास्ते में फेंक दिया। इस मामले में स्वजन ने गांव हयातपुर के ही शेर मोहम्मद और उसके भाई शमशु के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ। जानकारी मिली कि दोनों का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि राजा की हत्या आगरा के अछनेरा साधनखेड़ा निवासी जयपाल और उसके साथी चौमुहां निवासी दिनेश ने की थी। पुलिस ने दोनों की तलाश की।
पूर्व में स्वजन ने गांव के दो सगे भाइयों पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

शुक्रवार रात दोनों को पानीगांव लिंक रोड के पास मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ने पुलिस को बताया कि छटीकरा चारधाम के पास की हत्या की गई और शव अलेपुर के जंगल में फेक दिया। उसका टेंपो और मोबाइल लूट लिया। फिर टेंपो लेकर चले गए। रास्ते में टेंपो में सीएनजी खत्म हो गई तो बदमाश उसे थाना जैंत के चौधरी ढाबे पर छोड़कर चले गए।

पुलिस ने पूर्व में टेंपो बरामद कर लिया था। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दिनेश पर पांच और जयपाल पर विभिन्न मामलों के 13 मुकदमे दर्ज हैं।
Pages: [1]
View full version: चालक की हत्या कर लूटा था टेंपो, मथुरा पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार; निर्दोष युवकों को मिली राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com