deltin55 Publish time 4 day(s) ago

National Games: 19 साल के इस पोल वॉल्टर की जोरदार छलांग, नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर किया कब्जा


मध्य प्रदेश के 19 साल के पोल वॉल्टर देव कुमार मीणा ने नेशनल गेम्स में सुर्खियों बटोरी हैं. उन्होंने पुरुष पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता. एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन 8 स्वर्ण पदक दांव पर लगे थे, जिसमें से पंजाब ने तीन जीते, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, सेना, तमिलनाडु और मेजबान उत्तराखंड के खाते में एक-एक स्वर्ण पदक आया.



देव कुमार मीणा ने 2023 के अपने खिताब का बचाव करते हुए स्वर्ण पदक जीता और एस शिवा के 5.31 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया, जो उन्होंने गुजरात में 2022 राष्ट्रीय खेलों के दौरान बनाया था. इससे पहले देव का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5.20 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल पटना में इंडिया ओपन अंडर-23 प्रतियोगिता जीतने के दौरान बनाया था.




https://www.deltin51.com/url/picture/slot4119.jpg

तमिलनाडु के जी रीगन (5 मीटर) ने रजत, जबकि उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार (5 मीटर) ने कांस्य पकद जीता. उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने महिला तार गोला फेंक में खेलों के रिकॉर्ड 62.89 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी के नाम था, जिन्होंने 62.47 मीटर के प्रयास से 2023 राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.



सोमवार को तान्या 59.74 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि उत्तर प्रदेश की ही नंदिनी ने 58.89 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीता.पुरुष गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पंजाब के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 19.74 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता. गत चैम्पियन मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल (19.38 मीटर) और पंजाब के प्रभकृपाल सिंह (19.04 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.



रविवार को महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने अपनी हीट 23.85 सेकेंड में जीतकर 200 मीटर फाइनल में जगह बनाई. सेना के सुमित कुमार ने आठ मिनट 46.26 सेकेंड के समय के साथ पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज का स्वर्ण जीता, जबकि गिटसन धर्मारे, आकाश बाबू, वासन और अश्विन कृष्णा की तमिलनाडु की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने भी खिताब अपने नाम किया.



महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में उत्तराखंड की अंकिता नौ मिनट 53.63 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रहीं, जबकि पंजाब की निहारिका वशिष्ठ ने 13.37 मीटर के प्रयास से महिला त्रिकूद का स्वर्ण पदक जीता. महिला चार गुणा 400 मीटर रिले का स्वर्ण पदक रमनदीप कौर, ट्विंकल चौधरी, किरणपाल कौर और रशदीप कौर की पंजाब की टीम के नाम रहा.


Pages: [1]
View full version: National Games: 19 साल के इस पोल वॉल्टर की जोरदार छलांग, नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर किया कब्जा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com