cy520520 Publish time 4 day(s) ago

UP Weather: अच्छी खबर लेकर आया मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, कोहरे और ठंड से 48 घंटे की राहत!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/tourists-1768010035462.jpg

फाइल।



जागरण टीम, लखनऊ। यूपी का मौसम अभी लोगों को राहत देने वाला है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के असर अगले दो दिनों तक राहत दे सकताा है ये मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। बीते दिनों कुछ शहरों में सुबह के समय हुई बूंदाबांदी के बाद दोपहर में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को गलन से राहत मिली।

आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद में शीतलहर का प्रकोप दो दिनों तक कम हो सकता है। हालांकि मेरठ, मुज्जफरनगर, शामली, बागपत, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, कानपुर, गोरखपुर सहित पूर्वांचल के जिलों में सर्द पछुआ से गलन रहने का अनुमान है।
पछुआ कम ठंडी होगी और गलन व कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय विक्षोभ के असर से नौ से 11 जनवरी के बीच दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस वृद्धि संभावना है। इस दौरान पछुआ कम ठंडी होगी और गलन व कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।
सोमवार से फिर बदलेगा मौसम

आज से अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में कहीं भी अत्यधिक घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी नहीं है। हालांकि, अगले सप्ताह सोमवार से प्रदेशभर में फिर से मौसम करवट बदलेगा और राजधानी समेत कई जिलों में शीतलहर चलने के पूर्वानुमान हैं।
गोरखपुर में आज का मौसम

गोरखपुर में शनिवार की सुबह घना कोहरा रहेगा। दिन में कोहरे से मामूली राहत रहेगी। कड़ाके की ठंड पड़ेगी। देवरिया और बस्ती में भी कोहरा होने और गलन भरी ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है।
Pages: [1]
View full version: UP Weather: अच्छी खबर लेकर आया मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, कोहरे और ठंड से 48 घंटे की राहत!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com