cy520520 Publish time 4 day(s) ago

गोरखपुर में ठंड का कहर जारी, नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी को बंद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/school-1768009244689.jpg

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालय 10 जनवरी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

यह जानकारी बीएसए धीरेंद्र त्रिपाठी ने दी। उन्होंने विद्यालयों से इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। बीएसए ने बताया कि यह आदेश सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

इन इलाकों में कटेगी बिजलीसड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़ा मोती पोखरा व फेज तीन फीडर, इंडस्ट्रियल एस्टेट उपकेंद्र से जुड़ा जनप्रिय विहार फीडर, बक्शीपुर उपकेंद्र से जुड़ा जटाशंकर, मानचौराहा , कोतवाली फीडर व बक्शीपुर फीडर, सिंहोरवा उपकेंद्र, जंगल कौड़िया उपकेंद्र और पीपीगंज उपकेेंद्र शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्त ने दी।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में ठंड का कहर जारी, नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी को बंद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com