deltin33 Publish time 4 day(s) ago

गोरखपुर में 151 करोड़ की लागत से सुधरेगी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/02_06_2022-gas_pipeline_22765723-1767964962480.jpg

151 करोड़ की लागत से सुधरेगी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था।



राजीव रंजन, गोरखपुर। शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत और भरोसेमंद बनाने की दिशा में जल निगम ने एक बड़ी पहल की है। नौसढ़ और गोरखनाथ क्षेत्र के आसपास के वार्डों में शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए करीब 151 करोड़ रुपये की व्यापक योजना तैयार की गई है।

इस योजना को गोरखपुर वाटर सप्लाई स्कीम फेज-वन का नाम दिया गया है। जल निगम नगरीय की ओर से इसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

योजना को मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लागू होने से वर्षों से जल संकट, गंदे पानी और कम दबाव की समस्या झेल रहे हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
170 किलोमीटर से अधिक नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत नौसढ़ क्षेत्र के अलावा लखनऊ और नौतनवा रेल लाइन के बीच स्थित वार्डों में 170.298 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। वर्तमान में इन इलाकों में पुरानी और जर्जर पाइपलाइनें बिछी हैं, जिनसे लगातार लीकेज, बालू मिश्रित गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें सामने आती रही हैं।

नई पाइपलाइन बिछने से न केवल पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि जल आपूर्ति का दबाव भी संतुलित रहेगा। अधिकारियों के अनुसार, इससे वितरण प्रणाली अधिक मजबूत और दीर्घकालिक रूप से उपयोगी बन सकेगी।
11 नई ओवरहेड पानी की टंकियों का निर्माण

योजना के तहत 11 नई ओवरहेड पानी की टंकियों के निर्माण का भी प्रस्ताव है। इन टंकियों के बनने से क्षेत्र की जल भंडारण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे दूर-दराज और ऊंचाई वाले इलाकों तक भी समान दबाव के साथ पानी की आपूर्ति संभव हो सकेगी। खासकर उन मोहल्लों में रहने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जहां अब तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता है।
करीब 43,900 घरों को मिलेगा सीधा जल कनेक्शन

इस परियोजना के माध्यम से लगभग 43,900 घरों में नए पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। अभी जिन परिवारों को निजी बोरिंग, हैंडपंप या अनियमित जलापूर्ति पर निर्भर रहना पड़ता है, उन्हें घर बैठे स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इससे लोगों की दिनचर्या आसान होगी और जलजनित बीमारियों की आशंका भी कम होगी।
इन क्षेत्रों में होगा सीधा लाभ

गोरखपुर वाटर सप्लाई स्कीम फेज-वन के पूरा होने पर नौसढ़, जटेपुर उत्तरी, दिग्विजयनगर, हनुमंत नगर, माधोपुर, मानसरोवर नगर, पुराना गोरखपुर, लच्छीपुर, विकास नगर, संत झूलेलाल नगर, डा. राजेंद्र प्रसाद नगर, रसूलपुर, सूरजकुंड धाम और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर सहित आसपास के आधे से अधिक क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।


गोरखपुर वाटर सप्लाई स्कीम फेज-वन की योजना का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। यह परियोजना गोरखपुर शहर की पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा और प्रभावी कदम साबित होगी। -सुदेश कुमार, अधिशासी अभियंता, जल निगम नगरीय।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में 151 करोड़ की लागत से सुधरेगी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com