सहारनपुर में दुकानदार से बात करते समय पशु चिकित्सक को आया चक्कर, नीचे गिरे और हो गई मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/dead-d-1768004338227.jpgजागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर में एक किराना दुकान पर सामान खरीदते समय 45 वर्षीय निजी पशु चिकित्सक मनोज मित्तल को चक्कर आया और वह नीचे गिर पड़े। कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई।
यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चिकित्सक की मौत से स्वजन का बुरा हाल है।
महादेव कालोनी निवासी मनोज मित्तल गुरुवार शाम गवालीरा चौक स्थित किराना दुकान पर सामान लेने गए थे। वह दुकानदार से हंस-हंसकर बात कर रहे थे।
तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। दुकान में मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी सहायता करने का प्रयास किया और स्वजन को सूचना दी।
मनोज को तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा उज्ज्वल 20 वर्ष और छोटा प्रियम 17 साल का है। इस घटन से मनोज के परिवार को सदमा लगा है।
Pages:
[1]