LHC0088 Publish time 4 day(s) ago

‘अगर मुझ पर हमला होता है, तो मेरा पुनर्जन्म होता है’: आई-पीएसी छापेमारी के बाद ममता बनर्जी का धमाकेदार बयान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/mamata-1768002131006.jpg

आई-पीएसी छापेमारी के बाद ममता बनर्जी का धमाकेदार बयान (फोटो- पीटीआई)



डिजिटल डेस्क,कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राजनीतिक सलाहकार फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) के कार्यालय और उसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता में 6 किलोमीटर लंबी विशाल विरोध रैली का नेतृत्व किया।

जादवपुर से शुरू हुई यह रैली हाजरा मोड़ पर समाप्त हुई, जहां हजारों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रैली में मुख्यमंत्री सबसे आगे चल रही थीं। हाजरा में सम्बोधन देते हुए ममता बनर्जी ने ईडी पर तीखा हमला बोला और कहा कि छापेमारी के दौरान उनकी पार्टी की गोपनीय रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और हार्ड डिस्क चुराने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि कल मैंने जो कुछ भी किया, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के तौर पर किया। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया। अगर कोई मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश करता है, तो क्या मुझे अपना बचाव करने का अधिकार नहीं है? अगर कोई मुझ पर हमला करता है, तो मेरा पुनर्जन्म होता है। कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा था।

ममता ने आगे आरोप लगाया कि ईडी कथित कोयला घोटाले के नाम पर भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मेरे पास सभी सबूत पेन ड्राइव में हैं। समय आने पर मैं जारी कर दूंगी। कई वरिष्ठ भाजपा नेता कोयला घोटाले के पैसे से जुड़े हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चुराए गए, अब बंगाल पर नजर है। लेकिन बंगाल नहीं झुकेगा।
दिल्ली में TMC सांसदों को हिरासत में लिया, ममता ने कहा- \“लोकतंत्र का मतलब आज्ञा पालन\“

रैली के कुछ घंटे पहले ही दिल्ली में टीएमसी सांसदों महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ\“ब्रायन सहित आठ सांसदों को गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सांसदों को खींचकर ले जाया गया, जिसकी निंदा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावी प्रतिनिधियों को सड़कों पर घसीटना कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि वर्दी में अहंकार है। भाजपा के लिए लोकतंत्र का मतलब आज्ञापालन है, असहमति नहीं।
ईडी और भाजपा का पलटवार

ईडी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए, जिससे जांच में बाधा डाली गई। एजेंसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट में हंगामा होने से सुनवाई स्थगित हो गई।

भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, “ममता बनर्जी एक भ्रष्ट सरकार चला रही हैं। ईडी अधिकारियों को धमकाने और सबूत छिपाने की कोशिश की गई। यह सब संवेदनशील चीजों को बचाने की कोशिश है जो उन्हें और उनकी पार्टी को फंसा सकती है।“
आई-पीएसी का बयान

आई-पीएसी ने छापेमारी को “अशुभ पूर्व उदाहरण“ बताते हुए कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, आप, टीएमसी सहित) के लिए काम करती है और पेशेवर ईमानदारी बनाए रखेगी।
Pages: [1]
View full version: ‘अगर मुझ पर हमला होता है, तो मेरा पुनर्जन्म होता है’: आई-पीएसी छापेमारी के बाद ममता बनर्जी का धमाकेदार बयान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com