cy520520 Publish time Yesterday 01:56

बिहार के चुनावी नवाचारों का अध्ययन करने पहुंची सिक्किम की टीम, फेस रिकग्निशन-वेबकास्टिंग से जुड़ी तकनीकों को समझा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Sikkim-1767981079355.jpg

सिक्किम के राज्य निर्वाचन आयुक्त केसी लेप्चा अपनी टीम के साथ बिहार में चुनावी नवाचारों का अध्ययन करने पहुंचे। फोटो जागरण



राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय चुनावों में अपनाए गए तकनीकी नवाचारों का अध्ययन करने के लिए सिक्किम की टीम पटना पहुंची है। सिक्किम के राज्य निर्वाचन आयुक्त केसी. लेप्चा के नेतृत्व में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी और आईटी विशेषज्ञ अध्ययन के लिए आए हैं।

उन सभी ने बिहार में बदलती चुनावी प्रक्रिया और तकनीकी विस्तार का गहन अवलोकन किया। टीम ने यह जाना कि किस तरह तकनीक के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया गया है।

लेप्चा ने इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि सिक्किम के स्थानीय चुनावों में इन तकनीकी नवाचारों को अपनाने पर गंभीरता से विचार होगा। उन्होंने बिहार से इस संदर्भ में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई। सिक्किम की टीम को बिहार में लागू संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के डिजिटलीकरण की जानकारी दी गई।

बायोमीट्रिक एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) के जरिए मतदाता सत्यापन, ईवीएम से मतदान, मतदान केंद्र, वज्रगृह और मतगणना केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव मानीटरिंग, वज्रगृह में डिजिटल लाक व्यवस्था, ओसीआर (आप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन) से मतगणना, जीआइएस मैपिंग, ई-वोटिंग सहित प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता से जुड़ी तकनीकी व्यवस्थाओं को विस्तार से समझाया गया।

यह भी पढ़ें- यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन: भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत, क्लिनिक सील

यह भी पढ़ें- रोहतास में बैंक अकाउंट किराए पर देकर फ्रॉड करते दो साइबर ठग गिरफ्तार, 2 मोबाइल फोन बरामद

यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम ने 500 \“नगर शत्रु\“ किए चिह्नित, दोबारा गंदगी फैलाने पर नाम और तस्वीर होगी सार्वजनिक
Pages: [1]
View full version: बिहार के चुनावी नवाचारों का अध्ययन करने पहुंची सिक्किम की टीम, फेस रिकग्निशन-वेबकास्टिंग से जुड़ी तकनीकों को समझा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com