cy520520 Publish time Yesterday 01:26

पढ़ाई में तेज था दोस्त, तो जलन में जिंदा जलाया; मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में रूह कंपा देने वाली वारदात!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/C-503-1-BRY1303-489515-1767989301902.jpg

पीड़‍ित छात्र की फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हिंदू कालेज के छात्र फरहाद पढ़ने में बहुत अच्छा था। उसके हमेशा अधिक नंबर आते थे, इसी बात से आरोपित इर्ष्या रखते थे। इसी के चलते आरोपितों ने छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्र में आग लगाने के बाद मोबाइल से वीडियो बनाने का भी प्लान आरोपितों का था, लेकिन आरुष उर्फ अनुराग तो भाग गया और दीपक उसे उपचार के लिए ले गया।

पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों ने पेट्रोल डालकर छात्र को आग लगाई थी। सिविल लाइंस के हरथला निवासी नवाब अली का बेटा फरहाद अली हिंदू कालेज में बीकाम का छात्र है। नवाब अली ई-रिक्शा चलाते हैं।

फरहाद गुरुवार को 11 बजे वह बीकाम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचा था। फरहाद ने हिंदू कालेज में पहली मंजिल के कक्ष संख्या 53 में परीक्षा दी थी। करीब एक बजे परीक्षा छूटने के बाद फरहाद अपने अन्य साथियों के घर लौट रहा था। जब वह अपने कक्ष से निकलकर कक्ष संख्या 42 के सामने पहुंचा तो आरुष उर्फ अनुराग और दीपक ने बोतल में लेकर आए पेट्रोल फरहाद के ऊपर पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी थी। इससे छात्र करीब आठ प्रतिशत झुलस गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उधर पुलिस ने छात्र के पिता नवाब अली के शिकायती पत्र पर आरुष उर्फ अनुराग रेलवे कालोनी चंदन नगर सिविल लाइंस, दीपक निवासी गोविंद नगर कटघर के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने दोनों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि फरहाद अली पढ़ाई़, लिखाई में काफी अच्छा है हमेशा हम लोगो से ज्यादा नंबर लाता है। इसी बात को लेकर हम दोनों उससे ईर्ष्या करते हैं। इस समय इंस्टाग्राम में एक ट्रेड काफी चल रहा है जिसमे तेल डालकर आग लगा देते है तथा आग नही लगती।

हम लोगों ने सोचा कि ऐसी ही एक वीडियो बनाएंगे और फरहाद अली के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जला देंगे। फिर उसे बुझाएंगे फिर उसका वीडियो बनाएंगे। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस घटना को दोनों ही आरोपितों ने अंजाम दिया था।




यह भी पढ़ें- मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश, कॉलेज परिसर में दौड़ा आग की लपटों में घिरा छात्र!
Pages: [1]
View full version: पढ़ाई में तेज था दोस्त, तो जलन में जिंदा जलाया; मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में रूह कंपा देने वाली वारदात!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com