Chikheang Publish time The day before yesterday 23:56

एआइ के हाथ में अब ट्रैफिक व्यवस्था, नियम तोड़ते ही तुरंत कटेगा आनलाइन चालान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/AI-traffic-control-1767984400258.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



सोबन सिंह गुसांई, संवाददाता, देहरादून: राजधानी में बढ़ते यातायात और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब यातायात व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के हवाले किया जा रहा है। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एआइ आधारित ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करते ही वाहन चालकों का आनलाइन चालान स्वत: ही कटकर वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा। जल्द ही राजधानी में ट्रायल के तौर पर सिस्टम शुरू किया जाएगा।

यातायात प्रबंधन के लिए इस समय पुलिस की ओर से रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) व स्पीड वाललेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरे लगाए गए हैं, जोकि रेड लाइट जंप व ओवर स्पीड वाइलेशन के आनलाइन चालान करते हैं।

जबकि अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में वाहन चालक खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। मानवशक्ति कम होने के चलते ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लेकिन एआइ सिस्टम शुरू होने के बाद नियम तोड़ने वालों के तत्काल चालान किए जाएंगे।

नए सिस्टम में हाई-रिजाल्यूशन कैमरे, सेंसर और एआई साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कैमरे चौराहों पर वाहनों की संख्या, गति व लेन अनुशासन का विश्लेषण करेंगे। यदि किसी दिशा में वाहनों का दबाव अधिक होता है तो एआई उसी हिसाब से ग्रीन सिग्नल की अवधि बढ़ा देगा।

इससे अनावश्यक जाम की स्थिति से भी राहत मिलेगी और यातायात का दबाव नहीं रहेगा। इस व्यवस्था से न सिर्फ ट्रैफिक पुलिस पर काम का बोझ कम होगा, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

एआई सिस्टम से यह भी खासियत रहेगी कि अभी तक कई मामलों में चालान को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती थी, लेकिन एआई सिस्टम में हर उल्लंघन का वीडियो व फोटो रिकार्ड रहेगा, जिससे किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश कम हो जाएगी।
थोड़ी सी लापरवाही पड़ेगी भारी

रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, गलत लेन में वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, लेफ्ट टर्न फ्री न होने वालों का एसआई तत्काल चालान जनरेट करेगा और वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर भेज देगा। इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने और जेब्रा क्रासिंग के आगे वाहन खड़ा करने वालों के भी तत्काल चालान होंगे।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो इससे चालानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। मौजूदा समय में यातायात पुलिस कैमरों से प्रतिमाह 10 हजार चालान करती है, एआई शुरू होने के बाद इतने चालान एक ही दिन में कट जाएंगे।


बढ़ते यातयाात व सड़क हादसों को देखते हुए जल्द ही शहर में एआई सिस्टम शुरू किया जा रहा है। किसी भी तरह यातायात नियम तोड़ने पर एआई तत्काल चालान जनरेट करेगा मोबाइल पर भेज देगा। फिलहाल ट्रायल के तौर पर इसे शुरू किया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद सिस्टम सभी तिराहों व चौराहों पर शुरू किया जाएगा।

- जगदीश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात


यह भी पढ़ें- इटावा में 11 वाहनों से RTO ने उतरवाए हूटर, प्रेशर हॉर्न के साथ काली फिल्म, यातायात नियमों का पालन ना करने पर हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें- हापुड़ में सड़क सुरभा माह का शुभारंभ, जीरो फेटेलिटी लक्ष्य के साथ यातायात नियमों की सख्ती
Pages: [1]
View full version: एआइ के हाथ में अब ट्रैफिक व्यवस्था, नियम तोड़ते ही तुरंत कटेगा आनलाइन चालान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com