LHC0088 Publish time The day before yesterday 23:56

देहरादून में रेस्टोरेंट से चल रहा था रैपिडो कार्यालय, आरटीओ ने लाइसेंस निलंबन की सिफारिश की

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Rapido-office-1767983887035.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, देहरादून : रेस्टोरेंट में संचालित हो रहे रैपिडो कार्यालय संचालित होते हुए पाया गया। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी (एसटीए) को एग्रीगेटर लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भेजी। लाइसेंस धारक एसटीए के नियम शर्तों के विपरीत कार्य करते हुए पाए गए।

दरअसल, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने एग्रीगेटर लाइसेंस जारी करने के साथ ही कैनाल रोड क्षेत्र में रैपिडो कार्यालय संचालित करने की अनुमति दी थी। लेकिन लाइसेंस धारक ने बिना सूचना के कैनाल रोड से कार्यालय बंद कर रिंग रोड रेस्टोरेंट में कार्यालय खोल दिया। सूचना मिलते ही आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्टोरेंट के एक कमरे में कार्यालय संचालित किया जा रहा था।

सैनी ने बताया साइट खंगालने पर प्राइवेट दो पहिया वाहन का संचालन पाया गया। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सरकार के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। इसके अलावा प्रति राइड दो प्रतिशत धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। ऐप को अपडेट नहीं किया गया था। ऐप अपडेट न होने से वाहनों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।

इसके अलावा मैनेजर कार्यालय में मौजूद नहीं थे। बताया रैपिडो लाइसेंस निलंबन की संस्तुति एसटीए को भेजी जाएगी। विभाग को अन्य एग्रीगेटर लाइसेंस धारकों की शिकायत मिली है। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्रा, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंथ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में रैपिडो कैब के ड्राइवर ने की बदसलूकी, युवती को बीच सड़क उतारा; वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- महिला ने जिम जाने के लिए बुक की रैपिडो, सुनसान इलाके में ले जाकर राइडर ने कर दी ये हरकत
Pages: [1]
View full version: देहरादून में रेस्टोरेंट से चल रहा था रैपिडो कार्यालय, आरटीओ ने लाइसेंस निलंबन की सिफारिश की

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com