deltin33 Publish time The day before yesterday 23:56

मिशन कर्मयोगी के तहत 31 मार्च तक तीन पाठ्यक्रम पूर्ण करने का लक्ष्य, iGOT पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/05_10_2025-yogi_24071005_14179575-1767983835094.webp



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन कर्मयोगी का मंत्र दिया था, जिस पर अमल करते हुए शासन ने सभी अधिकारियों को एआइ समेत तीन पाठ्यक्रमों की अनिवार्य रूप से पढ़ाई करते हुए 31 मार्च तक आइगाट पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने के लिए कहा है।

मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस आशय का पत्र शुक्रवार को विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव को भेजा है। पत्र में साफ किया गया है कि विभाग से संबंधित विषयों पर आधारित पाठ्यक्रमों को चिन्हित कर अपने विभाग एवं उसके अधीन सभी निदेशालय, निगम, परिषद, संस्था, संगठन आदि में कार्यरत कार्मिकों को 31 मार्च तक न्यूनतम तीन पाठ़यक्रम पूर्ण करना है।

यह भी बताया गया है कि प्रदेश ने आइगाट पोर्टल पर पंजीकरण में प्रथम एवं पाठ्यक्रम पूर्णता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मुख्य सचिव ने पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों को मानव संपदा पोर्टल पर अपार में अंकित करने का निर्देश दिया है।

इस संदर्भ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर मिशन कर्मयोगी की पहल को क्रांतिकारी बताते हुए स्पष्ट किया कि इसके तहत देशभर में 790 से अधिक सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 18.8 लाख कार्मिक प्लेटफार्म पर आनबोर्ड हो चुके हैं। अब तक उत्तर प्रदेश से 72 लाख से अधिक पाठ्यक्रम पूरे किए जा चुके हैं।
Pages: [1]
View full version: मिशन कर्मयोगी के तहत 31 मार्च तक तीन पाठ्यक्रम पूर्ण करने का लक्ष्य, iGOT पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com