LHC0088 Publish time The day before yesterday 23:56

डीआरडीओ की उपलब्धि, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए स्क्रैमजेट इंजन की लंबी अवधि का ग्राउंड टेस्ट सफल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/jagran-photo-1767983323172.jpg

हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए स्क्रैमजेट इंजन की लंबी अवधि का ग्राउंड टेस्ट सफल (फोटो- पीटीआई)



पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डीआरडीएल ने नौ जनवरी को अपने अत्याधुनिक स्क्रैमजेट कनेक्ट पाइप टेस्ट (एससीपीटी) सुविधा केंद्र में सक्रिय रूप से ठंडा किए गए स्क्रैमजेट फुल स्केल कंबस्टर का व्यापक दीर्घकालिक जमीनी परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इसमें 12 मिनट से अधिक का रन टाइम हासिल किया गया।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि अत्याधुनिक एयर-ब्रीदिंग इंजन के माध्यम से हासिल की जाती है, जो दीर्घावधि उड़ान को बनाए रखने के लिए सुपरसोनिक कंबशन का उपयोग करता है।

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि 25 अप्रैल 2025 को पिछले दीर्घावधि सबस्केल परीक्षण पर आधारित है, जो हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास में महत्वपूर्ण कदम है।

कंबस्टर और टेस्ट केंद्र को डीआरडीएल ने डिजाइन और विकसित किया और उद्योग भागीदारों ने इसे साकार किया। इस सफल परीक्षण से भारत ने उन्नत एयरोस्पेस क्षमताओं में अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फुल स्केल एक्टिवली कूल्ड लांग ड्यूरेशन स्क्रैमजेट इंजन के सफल ग्राउंड परीक्षण के लिए डीआरडीओ, उद्योग भागीदारों और शिक्षाविदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश के हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकास कार्यक्रम के लिए ठोस आधार है।
Pages: [1]
View full version: डीआरडीओ की उपलब्धि, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए स्क्रैमजेट इंजन की लंबी अवधि का ग्राउंड टेस्ट सफल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com