cy520520 Publish time The day before yesterday 22:56

झज्जर: गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/dead-body-(8)-1767980774847.jpg

हादसे में युवक की दर्दनाक मौत। सांकेतिक फोटो



संवाद सूत्र, बादली (झज्जर)। रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने गए एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई घायल हो गया। हादसा बादली बाइपास के निकट हुआ, जहां गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई।

मृतक की पहचान मातन गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक दिल्ली के बीकानेर निवासी आशीष है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार राहुल अपने ममेरे भाई आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने के लिए अपनी बहन के घर धारुहेड़ा गया हुआ था।

कार्ड बांटने के बाद दोनों वापस अपने गांव मातन लौट रहे थे। इसी दौरान बादली बाइपास के पास सामने से आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत दोनों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल ले जाया गया।

रास्ते में ही राहुल की हालत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। आशीष की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

मामले के जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Pages: [1]
View full version: झज्जर: गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com