cy520520 Publish time 5 day(s) ago

लुधियाना में जंबो सिलेंडरों में शराब तस्करी, कैंटर चालक गिरफ्तार; भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/liquor-(3)-1767975552032.jpg

लुधियाना में जंबो सिलेंडरों में शराब तस्करी। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, लुधियाना। स्पेशल सेल पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो जंबो गैस सिलिंडरों को काटकर उनमें शराब की पेटियां भरकर ले जा रहा था। आरोपित की पहचान प्रकाश सिंह निवासी जिला बाडमेर राजस्थान के रूप में हुई है।

थाना लाडोवाल पुलिस ने एक्ससाइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। स्पेशल सेल के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर अपने कैंटर में भारी मात्रा में शराब की सप्लाई कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आठ जनवरी को लाडोवाल रोड पर नाकाबंदी शुरू की। पुलिस ने हाईवे से गुजर रहे कैंटर चालक को तलाशी के लिए रोका, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

जब कैंटर को तलाशी के लिए रोका गया तो आरोपित चालक ने कहा कि वह किसी कंपनी में जंबो गैस सिलिंडरों की डिलवरी देने जा रहा है। पुलिस को शक था कि इसी कैंटर में शराब की सप्लाई की जा रही है।

कैंटर के ऊपर देखा गया तो उसमें फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले 425 किलो वाले करीब छह सिलिंडर रखे हुए थे। जब पुलिस ने कैंटर के ऊपर चढ़कर देखा तो वे हैरान रह गए। जंबो सिलिंडरों को काटकर उनमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखकर दोबारा बंद किया गया था।

पुलिस ने बताया कि सिलिंडरों के अंदर से 105 पेटी शराब, 17 पेटी क्वाटर और 180 लीटर अन्य शराब बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ पहले भी राजस्थान और गुजरात में शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।

उसे अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से ला रहा था और आगे किसे सप्लाई करनी थी। जांच पूरी करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: लुधियाना में जंबो सिलेंडरों में शराब तस्करी, कैंटर चालक गिरफ्तार; भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com