यूपी के 20 जिलों के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिलेगा तोहफा, बेसिक शिक्षा विभाग ने 155.70 करोड़ रुपये किए मंजूर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/yogi-happy-1767975254590.jpgराज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन से पांच तक के छात्र-छात्राएं फर्श पर नहीं, बल्कि डेस्क-बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए 155.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से विद्यालयों में फर्नीचर की खरीद की जाएगी।
पहले चरण में प्रदेश के 20 जिलों के 12,365 परिषदीय विद्यालयों में डेस्क-बेंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्कूलों में करीब छह लाख 66 हजार बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। फर्नीचर की खरीद सरकारी जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी, ताकि गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।
इस चरण में जिन जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है, उनमें कुशीनगर, लखनऊ, उन्नाव, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, चंदौली, अयोध्या, अलीगढ़, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सीतापुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, एटा और गाजियाबाद शामिल हैं।
Pages:
[1]