Chikheang Publish time 6 day(s) ago

क्रिप्टो निवेश का झांसा, आसान कमाई का लालच... इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.58 लाख की साइबर ठगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/cyber-fraud-C-362659-1767971454867.jpg

साइबर ठग (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में साइबर अपराधियों ने आसान कमाई और क्रिप्टो करेंसी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। ठगों ने पहले गूगल रिव्यू देकर पैसे कमाने का लालच दिया और बाद में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली। साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद राजेंद्रनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गूगल रिव्यू से शुरू हुआ ठगी का खेल

पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर क्षेत्र के 25 वर्षीय युवक से यह धोखाधड़ी की गई। युवक एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। उसने बताया कि 21 दिसंबर को एक अनजान नंबर से उसके वॉट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें गूगल रिव्यू देने पर घर बैठे कमाई का ऑफर दिया गया। वर्क फ्रॉम होम और आसान पैसे के लालच में वह ठगों के जाल में फंस गया।
टेलीग्राम लिंक से क्रिप्टो निवेश का झांसा

कुछ दिनों बाद ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए एक लिंक भेजा, जिसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश की स्कीम बताई गई। भरोसा दिलाने के लिए युवक की आईडी पर लाखों रुपये का मुनाफा दिखाया गया। युवक ने अलग-अलग किश्तों में कुल 6 लाख 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उसने रकम निकालने की कोशिश की तो असफल रहा। इसके बाद ठगों ने मुनाफा निकालने के नाम पर चार लाख रुपये और मांग लिए।

यह भी पढ़ें- ई-चालान के नाम पर APK का जाल... भोपाल में रिटायर्ड IAS से डेढ़ लाख की साइबर ठगी, होटल बुकिंग में उड़ा दी रकम
शक होते ही पहुंचा साइबर हेल्पलाइन

अतिरिक्त रकम की मांग पर युवक को ठगी का शक हुआ और उसने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद राजेंद्रनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अन्य मामलों में भी लाखों की ठगी

उधर... एरोड्रम पुलिस ने स्मृति नगर निवासी 46 वर्षीय फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत पर ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर कॉल किया और कार्ड स्कोर वेरिफिकेशन के बहाने कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। बाद में पता चला कि उसके कार्ड से 2 लाख 47 हजार रुपये की खरीदारी हो चुकी है।

वहीं दत्त नगर निवासी संदीप के साथ भी 2 लाख 39 हजार रुपये की ठगी हुई है, जहां ठगों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर रकम हड़प ली।
Pages: [1]
View full version: क्रिप्टो निवेश का झांसा, आसान कमाई का लालच... इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.58 लाख की साइबर ठगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com