LHC0088 Publish time 6 day(s) ago

The Raja Saab Box Office Collection Day 1: धुरंधर पर भारी पड़ी प्रभास की फिल्म, ओपनिंग डे पर ही कर दिया कमाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Raja-(4)-1767971240889.jpg

कितना रहा राजा साब का पहले दिन का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास अभिनीत फिल्म \“द राजा साहब\“ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह तेलुगु फिल्म है और इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है। फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी शुरुआत की है।
कितना रहा पहले दिन का कलेक्नशन?

प्रभास को इससे पहले सालार और कल्कि 2898 एडी में देखा गया था। वहीं सैकनिल्क पर अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। फिल्म ने अभी तक 26.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके अनुसार एडवांस बुकिंग के 9.15 करोड़ के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 36.05 करोड़ रुपये हो गया है। अगर रात के शोज में अच्छी भीड़ आती है तो राजा साब बड़े आराम से धुरंधर के पहले दिन के कलेक्शन को क्रॉस कर जाएगी। धुरंधर ने पहले दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया था।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/Raja-(3)-1767971615756.jpg

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Review: सब्र का इम्तिहान लेती है \“द राजा साब\“, कमजोर कहानी का बस एक सहारा
अन्य फिल्मों से खराब परफॉर्मेंस

हालांकि प्रभास की अन्य फिल्मों से इसकी तुलना करें तो राजा साब का कलेक्शन फिर भी कम है। प्रभास की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म \“सलार\“ ने 90 करोड़ रुपये और \“कल्कि 2898 एडी\“ 95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यहां तक कि \“आदिपुरुष\“ ने भी 86 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन बाद में बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस हिसाब से प्रभास के निराश होने का कारण बनता है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/Raja-(5)-1767971658382.jpg
कौन-कौन से कलाकार आए नजर

मारुति द्वारा निर्देशित, द राजा साब के जरिए प्रभास सालों बाद फैमिली एंटरटेनमेंट जॉनर से वापसी कर रहे हैं। बाहुबली सीरीज के बाद प्रभास की सभी फिल्में बड़े पैमाने पर एक्शन वाली थीं। प्रशंसकों का कहना है कि द राजा साब \“विंटेज प्रभास\“ की वापसी है। फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी हैं।

यह भी पढ़ें- बहुत जल्द आएगा Prabhas की The Raja Saab का सीक्वल, पहली कहानी से बिल्कुल अलग होगी स्क्रिप्ट
Pages: [1]
View full version: The Raja Saab Box Office Collection Day 1: धुरंधर पर भारी पड़ी प्रभास की फिल्म, ओपनिंग डे पर ही कर दिया कमाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com