Chikheang Publish time 6 day(s) ago

लालू परिवार पर आरोप तय होने पर खेसारी लाल यादव ने क्‍या कहा? RJD की भी आई प्रत‍िक्र‍िया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Khesari-Lal-1767971395913.jpg

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ खेसारी लाल यादव। फाइल फोटो



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। लैंड फॉर जॉब केस में दिल्‍ली की विशेष अदालत से आरोप तय होने के बाद सियासी बयानबाजी चरम पर है।

इस मामले में लालू प्रसाद की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं ने भी प्रत‍िक्रि‍या दी है। कहा है कि सत्‍ता के सनक में परेशान क‍िया जा रहा है।
बेटा होने के नाते दुखी

इस बीच भोजपुरी गायक व अभ‍िनेता खेसारीलाल यादव का बयान भी सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि कोर्ट के निर्णय से वे काफी दुखी हैं।

खुद को लालू परिवार का हिस्‍सा बताते हुए उन्‍होंने कहा कि एक बेटा होने के नाते उन्‍हें दुख पहुंचा है। लालू जी काफी बुजुर्ग हो गए हैं, इसलिए उनकी स्‍थ‍ित‍ि का ख्‍याल रखना चाहिए था।

हालांक‍ि‍, खेसारीलाल ने यह भी कहा वे राजनेता नहीं हैं। यह सरकार और उनके बीच की बात है। वे कर ही क्‍या सकते हैं, लेकिन उस परिवार का हिस्‍सा हूं, इसलिए व्‍यक्‍त‍िगत तौर पर दुख पहुंचा है। वे केवल सिंपैथी ही जता सकते हैं।   
सत्‍ता के अहंकार में परेशान करने की नीयत

इधर इस पूरे मामले पर राजद प्रवक्‍ता शक्‍त‍ि सिंह यादव ने कहा कि पूरे मामले में गलत किया गया है। जिस मामले को तीन-तीन बार बंद कर दिया गया।

सीबीआई की लीगल विंग ने भी इस मामले को एडमिट करने से इनकार कर दिया था, उसे सत्‍ता के अहंकार में लाया गया है।

सत्‍ता के बल पर अहंकार के कारण इन चीजों को लाया गया। कई तरह की चीजें होंगी। यह कहीं से स्‍कैम हैं ही नहीं। पूरी तौर पर टारगेटेट है सत्‍ता पक्ष का।

जिसे स्‍कैम बताया जा रहा है वह कहीं से स्‍कैम है ही नहीं। यह बस लालू परिवार को सत्‍ता पक्ष ने निशाने पर लिया है। वहीं प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी ने कहा कि राजनीत‍िक लड़ाई नहीं लड़ पा रहे तो जांच एजेंसियों के माध्‍यम से परेशान किया जा रहा है। कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जनता सब देख रही है। कब तक जुल्‍म करेंगे सत्‍ता के हथ‍ियारों से।
Pages: [1]
View full version: लालू परिवार पर आरोप तय होने पर खेसारी लाल यादव ने क्‍या कहा? RJD की भी आई प्रत‍िक्र‍िया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com