Chikheang Publish time 6 day(s) ago

वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/C-505-1-KAN1303-630339-1767968347022-1767968363795.jpg



जागरण संवाददाता, कानपुर। सचेंडी में घर में अकेले रह रहे युवक ने मोबाइल पर वीडियो कॉल करते हुए इयरफोन लगा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार देर शाम स्वजन घर लौटे तेा युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर मोबाइल फोन कब्जे में लिया है जिसकी जांच के आधार पर आत्महत्या की वजह स्पष्ट होगी। वहीं पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है।

सचेंडी के धरमंगदपुर गांव निवासी विनोद मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी ननकी, शादीशुदा बेटी पूजा और दो बेटे दीपक व 28 वर्षीय आकाश उर्फ छोटू था। बड़ा बेटा दीपक परिवार के साथ दबौली में रहता है। आकाश निजी वाहन चलाता था बड़े भाई दीपक ने बताया कि बीते माह बहन की शादी हुई थी, पिछले सप्ताह ही वह मायके आई थी। गुरुवार को पिता काम पर गए थे। काकादेव छपेड़ा पुलिया निवासी मौसी की तबीयत खराब होने के कारण आकाश ने मां व बहन को उनका हालचाल लेने के लिए भेज दिया था।

वह घर पर अकेला था देर शाम जब स्वजन घर पहुंचे तो आकाश का शव फंदे से लटकता मिला। दीपक ने बताया कि आकाश के कान में इयरफोन लगा था और सामने ही मोबाइल रखा था। जैसे उसने किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या की हो। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए मोबाइल कब्जे में लिया है।

पिता विनोद का कहना है कि आकाश का किसी से कोई विवाद या लेनदेन भी नहीं है वहीं कलह की कोई बात नहीं है। ऐसे में उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस के साथ स्वजन ने प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मोबाइल का सीडीआर निकलवाकर जा रहा है जिसके बाद ही आत्महत्या की वजह से स्पष्ट होगी।
Pages: [1]
View full version: वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com