ISC 12वीं एकाउंट्स का माॅडल पेपर, 20 फरवरी को है इसकी परीक्षा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/exam-1767965865107.jpgप्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 2026 बोर्ड परीक्षा में एकाउंट्स का पेपर 20 फरवरी को होगा। परीक्षार्थियों के पास इस पेपर के लिए करीब 40 दिन का समय शेष है।
यहां से डाउनलोड करें आइएससी 12वीं एकाउंट्स का माडल पेपर https://storage.googleapis.com/dev-cms-backend-media/2023-09-11/media/image/1694416257362-7aee3e77-1433-4143-8f65-087da432cf5f.pngISC ACCOUNTS MODEL PAPER.pdf
कल देखें आइएससी-12वीं इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर व आंसर की।
परीक्षार्थियों को एकाउंट्स विषय की बेहतर तैयारी के लिए सेंट मेरीज एकेडमी के एकाउंट्स विभागाध्यक्ष हिमांशु ग्रोवर अहम सुझाव दे रहे हैं। इन सुझावों को अमल में लाने के साथ ही परीक्षार्थी माडल पेपर को हल करने का अभ्यास कर अपने उत्तर का मिलान भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू करने से पहले प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ना अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक प्रश्न के अंक विभाजन को समझते हुए उत्तर लिखें और समय का सही प्रबंधन करें। सभी अनिवार्य प्रश्नों को अवश्य हल करें क्योंकि इनमें अधिक अंक होते हैं।
उनके अनुसार एकाउंट्स परीक्षा में संख्यात्मक प्रश्न (न्यूमेरिकल्स) विशेष महत्व रखते हैं, इसलिए इनके अभ्यास पर अधिक ध्यान देना चाहिए। प्रत्येक संख्यात्मक प्रश्न में पूरा कार्य (वर्किंग नोट) और गणनाएं स्पष्ट रूप से दिखाना जरूरी है। प्रश्नों की प्रवृत्ति व कठिनाई स्तर को समझें
Pages:
[1]