मोहाली के गुरुद्वारा संत मंडल अंगीठा साहिब लंबियां में सालाना कार्यक्रम, दूर-दराज से पहुंचे संत और महापुरुष
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/mohali6-1767966630717.jpgगुरुद्वारा लंबिया साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम संपन्न।
संवाद सहयोगी, मोहाली। संत ईशर सिंह लंबियां साहिब की 56वीं बरसी को लेकर गुरुद्वारा लंबिया साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम शुक्रवार को संपन्न हुआ। यहां दूर दराज से संत और महापुरुष पहुंचे। इस धार्मिक समागम के दौरान रागी, ढाडी, कथावाचक, कीर्तनी जत्थे पहुंचे और विचार संगत से साझा किए।
संत महिंदर सिंह लंबियां वालों के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन दिवसीय वार्षिक भव्य कार्यक्रम में पंथ की महान हस्तियां शामिल हुई। संत बाबा ईशर सिंह संत मंडल फाउंडेशन के महासचिव भाई उमराव सिंह ने बताया कि समागम के दौरान काफी संख्या में संगत ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर मत्था टेका।
उन्होंने कहा कि बाबा गुलाब सिंह समेत कई अन्य स्थानों से आए संत महापुरुषों ने पहुंच कर अपने विचारों को संगतों सामने रखा और उन्हें हर समय गुरु जी की ओर से दिखाए गए रास्ते पर चलने की अपील की।
Pages:
[1]