मैनपुरी में पाइप लाइन लीक होने से घरों में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, खतरे में लोगों की जिंदगियां
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Mainpuri-news-(4)-1767966233462.jpgजागरण टीम, मैनपुरी। कुसमरा नगर पंचायत द्वारा कस्बा में पानी की आपूर्ति की जा रही है। मुहल्ला कटरा व कस्बा में छह से ज्यादा घरों में दूषित जल पिछले एक साल से पाइप लाइन द्वारा पहुंच रहा है। लोग बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। पाइप लाइन नालियों में से होकर घरों में पहुंच रही हैं। कई जगह पाइप लाइन फटी हुई है। तो कुछ स्थानों पर बिना टोंटी के पाइप लगे हैं। इससे पानी की बर्बादी हो रही है। शिकायतों के बाद भी किसी ने यहां ध्यान नहीं दिया।
मुहल्ला कटरा वार्ड संख्या सात में नाली के बीच से होकर कई पाइप लाइन घरों तक पहुंच रही है। लीकेज होने से नालियों का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। अधिकांश जगह पर सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन जिम्मेदार इन्हें सही नहीं करा रहे हैं।
वार्ड संख्या तीन नगर पंचायत कार्यालय को जाने वाले मुख्य मार्ग पर दो जगह लीकेज से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें एक जगह पानी की पाइपलाइन फटी होने से पानी बह रहा है। नंदकिशोर के मकान पर पाइप निकला हुआ है जिसमें टोंटी ना होने से पानी की बर्बादी हो रही है।
लोगों की बात
मेरे घर के सामने पाइप लाइन टूटी हुई है। जिससे हमेशा पानी निकलता रहता है। उस पाइप लाइन मे गंदगी भी पहुंचती है। कई बार सही कराने को कहा, लेकिन आज तक सही नही हो सकी। - नंदी राठौर, मुहल्ला कटरा
पाइप लाइन लीकेज होने से घर में पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है। साथ ही गंदगी भी पहुंच रही है। नगर पंचायत को पाइपलाइन सही करानी चाहिए। - राघव पांडेय, मुहल्ला कस्बा
पाइप लाइन दो तीन जगह लीकेज है। सूचना मिली है। कर्मचारियों को सभी लीकेज सही करने के आदेश दिए गए हैं। - संजय राव, ईओ
Pages:
[1]