cy520520 Publish time Yesterday 18:26

चंडीगढ़ में कार में मिली तीन बच्चों के पिता की लाश, ढाबे पर काम करता था और आसपास सो जाता था, ठंड और शराब से मौत की आशंका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/manimajra3-1767964337059.jpg

मनीमाजरा मोटर मार्केट में खड़ी कार में डेडबॉडी मिलने से फैली सनसनी।



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनीमाजरा के मोटर मार्केट में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब शोरूम नंबर-387 के सामने खड़ी एक स्विफ्ट कार में सो रहे तीन बच्चों के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 35 वर्षीय संतलाल उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव कलवारी का रहने वाला था। एक ढाबे पर काम करता था। काम खत्म होने के बाद आसपास ही सो जाया करता था।

परिजनों ने अत्यधिक शराब सेवन और कड़ाके की ठंड के कारण मौत की आशंका जाहिर की है। संतलाल शराब पीने का आदी था। स्थानीय लोगों के अनुसार वीरवार रात संतलाल शराब पीने के बाद मोटर मार्केट में खड़ी स्विफ्ट कार में बैठ गया और वहीं सो गया।

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कार मैकेनिक अजीत कार में बैठने के लिए पहुंचा। जैसे ही उसने कार का दरवाजा खोला, तो संतलाल बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। अजीत ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और संतलाल के रिश्तेदारों को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद संतलाल को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे संतलाल के चाचा मुकेश ने बताया कि संतलाल के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि संतलाल शराब पीने का आदी था और अक्सर मोटर मार्केट में इधर-उधर सो जाता था।

मनीमाजरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक सैंपल एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: चंडीगढ़ में कार में मिली तीन बच्चों के पिता की लाश, ढाबे पर काम करता था और आसपास सो जाता था, ठंड और शराब से मौत की आशंका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com