deltin33 Publish time Yesterday 18:26

महराजगंज में पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति को लेकर हुई बैठक, अधिक संयंत्र स्थापना के निर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/C-209-1-GKP1082-498221-1767963849120-1767963882426.jpg

पीएम सूर्यघर योजना के तहत बैठक में अधिक से अधिक संयंत्र स्थापना के निर्देश।



जागरण संवाददाता, महराजगंज। जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप स्थापना की प्रगति को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समस्त संबंधित विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए सोलर रूफटाप की स्थापना में तत्काल युद्ध स्तर पर गति लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी नेडा तन्मय पांडेय ने जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 1229 सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में 225 संयंत्र स्थापित किए गए, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है। इससे पहले नवंबर माह में 122 संयंत्र लगाए गए थे, जो उस समय तक का सर्वाधिक आंकड़ा था। उन्होंने इसे विभागीय समन्वय और जन-जागरूकता का सकारात्मक परिणाम बताया।
लक्ष्य को बनाए रखने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ते हुए इस आंकड़े को निरंतर बनाए रखा जाए और लाभार्थियों तक योजना का लाभ शीघ्रता से पहुंचाने के लिए प्रक्रिया को और सरल व तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि सोलर रूफटाप न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी राहत देगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, परियोजना निदेशक रामदरस चौधरी, डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, लीड बैंक मैनेजर बीएन मिश्रा सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Pages: [1]
View full version: महराजगंज में पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति को लेकर हुई बैठक, अधिक संयंत्र स्थापना के निर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com