Meerut Murder: मां को दराती से काटा, बेटी का कर लिया अपहरण! मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात, गांव में तनाव
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार सुबह एक 22 साल के एक लड़के ने खेत जा रही दलित महिला की निर्मम हत्या कर दी और फिर उसकी 20 साल की बेटी को जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत, आक्रोश और तनाव का माहौल है। हालात को काबू में रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक वारदात सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में सुबह करीब 8 बजे हुई। मां और बेटी रोज की तरह अपने खेत की ओर जा रही थीं। तभी नहर के पास पारस नाम का युवक, जो एक स्थानीय डॉक्टर के यहां मेडिकल कंपाउंडर के रूप में काम करता है, अचानक उनके सामने आ गया।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पारस और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे, क्योंकि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोप है कि पारस ने दोनों महिलाओं से छेड़छाड़ शुरू की। जब मां ने इसका विरोध किया और बेटी को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने गन्ना काटने वाले धारदार औजार से महिला पर हमला कर दिया। महिला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी, जबकि आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले गया।
संबंधित खबरें
Jana Nayagan : एक्टर विजय की फिल्म \“जन नायकन\“ को बड़ा झटका, रिलीज को लेकर कोर्ट ने दिया ये निर्देश अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 6:06 PM
Sirmaur Road Accident: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस...8 यात्रियों की मौत अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 5:43 PM
Ajit Pawar: \“दोनों NCP के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं\“; ठाकरे ब्रदर्स के बाद क्या अब चाचा-भतीजा आएंगे साथ? अजित पवार का बड़ा बयान अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 5:39 PM
चीखों से गूंज उठा गांव
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर दौड़े और गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही गांव में गुस्से की आग भड़क उठी।
महिला की मौत के बाद भीम आर्मी और दूसरे संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।
हालात तब और बिगड़ गए जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की। गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस को घेर लिया, शीशे तोड़ दिए, और करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
“न इंसाफ, न अंतिम संस्कार”
पीड़ित परिवार ने दो टूक कहा है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता और बेटी सुरक्षित वापस नहीं आती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
मृतका के पति ने कहा, “प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।”
वहीं मृतका के बेटे का दर्द और गुस्सा छलक पड़ा। उसने कहा, “हमें इंसाफ चाहिए। आरोपी के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। पुलिस हमारे दरवाजे पर खड़ी है, जबकि फोर्स उनके दरवाजे पर होनी चाहिए। हमें लड़की वापस चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा।”
पुलिस का दावा: पांच टीमें तैनात
SSP विपिन टाडा ने बताया कि आरोपी की तलाश और युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पांच स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। सर्किल ऑफिसर आशुतोष कुमार ने पुष्टि की कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।
फिलहाल आरोपी के दादा-दादी को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके माता-पिता और भाई फरार बताए जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
सियासत भी गरमाई
इस जघन्य वारदात ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भीम आर्मी के नेता गांव और अस्पताल पहुंचे। सपा विधायक अतुल प्रधान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तत्काल न्याय की मांग की।
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना को “बेहद दुखद, शर्मनाक और चिंताजनक” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित मां की हत्या और बेटी के अपहरण की घटना अत्यंत निंदनीय है। सरकार को महिलाओं की गरिमा से जुड़े अपराधों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराध दोहराए न जाएं।”
Delhi Suicide: \“काम के दबाव ने मुझे तोड़ दिया...\“; साकेत कोर्ट के कर्मचारी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में \“वर्क प्रेशर\“ का जिक्र
Pages:
[1]