एक करोड़ से 9 गांवों में बनेंगी सीसी सड़कें, सांसद डिंपल यादव के प्रस्ताव पर RES फरवरी में शुरू कराएगा काम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Mainpuri-news--1767962862683.jpgसंवाद सूत्र, भोगांव। ग्रामीण अंचल में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए सांसद निधि से तहसील क्षेत्र के छह गांवों में सीसी रोड का निर्माण होगा। सांसद डिंपल यादव की पहल पर एक करोड़ से ज्यादा की सड़कों का निर्माण फरवरी में शुरू होने की संभावना है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अपनी निगरानी में सड़कों का निर्माण कराएगा।
सांसद निधि विकास याेजनांतर्गत मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिए थे। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के गांव जिलही, नगला खरा, लक्ष्मीपुर सहारा, कछपुरा इमलिया, बेवर क्षेत्र के गांव बमिया में सीसी निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। सांसद निधि से इन गांवों में सीसी और नाली निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
कितना आएगा खर्च?
इन गांवों के अतिरिक्त मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव संसारपुर, राधारमन रोड, पालिका के वार्ड 11 में सीसी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। नौ सड़कों के निर्माण पर एक करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। सांसद कार्यालय ने निर्माण के लिए प्रस्ताव कार्यदायी संस्था को भेज दिए हैं।
सांसद डिंपल यादव के अतिरिक्त एमएलसी जासमीर अंसारी की निधि से करहल क्षेत्र के गांव मढ़ापुर में बरात घर का निर्माण कराया जाएगा। फरवरी में सभी काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड मैनपुरी के अधिकारियों ने विभागीय औपचारिकताओं को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Pages:
[1]