deltin33 Publish time Yesterday 17:56

छिंदवाड़ा में आवारा श्वान ने तीन साल के मासूम को नोंचा, चेहरे पर जख्म, दादी ने बचाई जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/dog-attack-23625-1767962529907.jpg

आवारा श्वान का आतंक (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। छिंदवाड़ा के नदी मोहल्ला सिंगोड़ी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के सामने बरामदे में खेल रहे 3 वर्षीय वेदांत वरोड़े पिता निक्की पर अचानक एक आवारा श्वान ने हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 9 बजे की है।

उस वक्त मोहल्ले के 3-4 बच्चे और महिलाएं वहां आपस में बातचीत कर रही थीं। परिजन के मुताबिक कुत्ता अचानक वेदांत पर झपटा और उसे लपक लिया। मासूम के चीखने की आवाज सुनते ही उसकी दादी मुन्नी बाई (58) ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते को पकड़ा और पीछे खींच लिया। दादी के इस प्रयास से कुत्ते ने बच्चे को छोड़ तो दिया, लेकिन तब तक वह वेदांत के चेहरे पर 4 से 5 जगह काट चुका था।
स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिला इलाज

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। खून से लथपथ बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत थी, लेकिन सिंगोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं मिला। मजबूरन परिजन बच्चे को बाइक से करीब 16 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- ‘जब थाने में पुलिस ही असुरक्षित, तो जनता की सुरक्षा कैसे?’, MP हाईकोर्ट की सख्त टिप्प्णी, पूर्व महापौर समेत अफसरों को नोटिस

परिजनों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस घटना के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों से सुरक्षा और ठोस इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और मासूम को ऐसी भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े।
Pages: [1]
View full version: छिंदवाड़ा में आवारा श्वान ने तीन साल के मासूम को नोंचा, चेहरे पर जख्म, दादी ने बचाई जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com