deltin33 Publish time Yesterday 17:56

चंडीगढ़ पुलिस ने किया दिल्ली की महिलाओं के ठग गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, काफी डिजिटल उपकरण बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/chd5-1767962867974.jpg

चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने वाली दिल्ली की महिलाएं और उनसे बरामद डिजिटल उपकरण व अन्य सामान।



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का अधिकारी बताकर ठगी करने वाले दिल्ली की महिलाओं के गिरोह का चंडीगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 18 वर्षीय प्रतीमा शर्मा, 27 वर्षीय जुही सेठी और 59 वर्षीय रोशनी (59) ने चंडीगढ़ के युवक से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक लाख 73 हजार रुपये की ठगी की थी। इस गिरोह का देशभर में नेटवर्क होने का खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, 82 सिम कार्ड, 55 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 8 डोंगल, 27 लैंडलाइन फोन, वायरलेस ट्रांसमीटर, चेक बुक और कई बैंकों की पासबुक बरामद की हैं।

जांच में सामने आया है कि आरोपित इन दस्तावेजों और उपकरणों का इस्तेमाल कर ठगी करती थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने देशभर में कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
ज्वेलर की दुकान पर स्टोर मैनेजर को जाल में फंसाया

सेक्टर-52 निवासी पंकज कुमार ने साइबर सेल में शिकायत दी थी कि वह मनीमाजरा में एक ज्वेलर की दुकान पर स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 28 अक्टूबर 2025 को उन्हें एक अनजान नंबर से काॅल आई। काॅल करने वाली महिला ने खुद को सिमरन शर्मा बताते हुए अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड डिपार्टमेंट से होने का दावा किया।

महिला ने कहा कि पुराने क्रेडिट कार्ड के बदले नया अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी लिमिट 4.50 लाख रुपये होगी। साथ ही कार्ड पर लाइफटाइम फ्री सुविधा और अधिक रिवार्ड पाइंट्स देने का झांसा दिया गया। इसके बदले सिर्फ 170 रुपये चार्ज बताया गया। आरोपितों ने पंकज को व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा।
लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक और दो बड़ी ट्रांजेक्शन

लिंक को खोलते ही पंकज के एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से 170 रुपये कट गए। इसके बाद एक अन्य काॅल आई, जिसमें कहा गया कि पुराने कार्ड का बकाया चुकाने पर ही नई कार्ड लिमिट बढ़ेगी। दोबारा भेजे गए लिंक को खोलते ही पंकज का मोबाइल फोन हैक हो गया। कुछ ही देर में उनके क्रेडिट कार्ड से 1,53,900 रुपये और 19,562 रुपये की दो बड़ी ट्रांजेक्शन हो गईं।
आईपी एड्रेस ट्रैकिंग और केवाइसी वेरिफिकेशन ठगों तक पहुंची पुलिस

इसके बाद पंकज ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान साइबर सेल ने सीएएफ और सीडीआर विश्लेषण, आईपी एड्रेस ट्रैकिंग और केवाइसी वेरिफिकेशन के जरिए आरोपितों की लोकेशन दिल्ली के अशोक नगर और उत्तम नगर क्षेत्रों में ट्रेस की। पुख्ता तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में छापा मारकर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
Pages: [1]
View full version: चंडीगढ़ पुलिस ने किया दिल्ली की महिलाओं के ठग गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, काफी डिजिटल उपकरण बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com