गाजियाबाद से प्रेमी संग भागी विवाहिता, पुलिस ने बरामद किया तो पति के साथ जाने से किया इनकार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/07_12_2024-amb_news_23844000-1767962644909.jpgप्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। शादी के बाद पत्नी पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। मामले में पति ने बिथरी थाने में प्रेमी व उसके परिवार वालों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। पुलिस ने महिला को बरामद किया लेकिन उसने प्रेमी संग जाने की बात कही है। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर में भेज दिया है। बयान दर्ज होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
भोजीपुरा के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं। सास-ससुर गाजियाबाद में ही रहते हैं। आरोप है कि 25 दिसंबर को उनकी पत्नी पिता के कमरे पर जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वह अपने प्रेमी अजीत के साथ फरार हो गई।
अजीत बिथरी चैनपुर निवासी है। आरोप है कि घर से वह जेबर, मोबाइल और आठ हजार रुपये भी ले गई और बेटे को भी छोड़ गई। आरोप है कि उसे भगाने में अजीत के भाई राजा, राजबहादुर और सतीश का भी हाथ है। मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।
यह भी पढ़ें- पहले जाल में फंसाया, फिर किया दुष्कर्म, अजमेर शरीफ ले जाकर मतांतरण की थी तैयारी, कट्टरपंथी रेहान का पुलिस ने बिगाड़ा खेल
Pages:
[1]