LHC0088 Publish time Yesterday 17:56

Bihar IPS Transfer: 71 आइपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SSP और एसपी बदले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/IPS-Transfer-1767962573244.jpg

71 IPS का ट्रांसफर।



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। नीतीश सरकार ने 9 जनवरी को बड़े पैमाने पर आइएएस-आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 71 आइपीएस अधिकारियों का स्‍थानांतरण किया गया है। सुनील कुमार एडीजी मुख्यालय बनाए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (प्रश‍िक्षण) प्रीता वर्मा को महानिदेशक सह अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की जिममेदारी सौंपी गई है।

एडीजी कुंदन कृष्‍णन को पुलिस महानिदेशक (अभ‍ियान) बनाया गया है। इसके अलावा वे विशेष शाखा के भी पुलिस महानिदेशक पद पर रहेंगे।

एडीजी सह बिहार पुलिस अकादी की निदेशक आर मलार विजी को बिहार विशेष सशस्‍त्र पुलिस के एडीजी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

कमजोर वर्म के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन अब मद्य निषेध एवं राज्‍य स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो के एडीजी बनाए गए हैं। वहीं विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार अब एडीजी मुख्‍यालय होंगे।

कोसी क्षेत्र के आइजी मनोज कुमार को पटना मुख्‍यालय का आइजी बनाया गया है। साइबर क्राइम के डीआइजी संजय कुमार बीएसएपी के आइजी बनाए गए हैं।

व‍िवेकानंद को पूर्णिया क्षेत्र का आइजी, गया के एसएसपी आनंद कुमार को पटना का डीआइजी विधि व्‍यवस्‍था, सारण के एसपी कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है।

संतोष कुमार को क‍िशनगंज का एसपी जबक‍ि‍ कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है। अररिया एसपी के पद पर जितेंद्र कुमार को जबक‍ि गोपालगंज एसपी के पद पर विनय तिवारी को भेजा गया है।

सुशील कुमार अब गया के एसएसपी होंगे। अनंत कुमार राय को पटना का रेल एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव अब भागलपुर के सीनियर एसपी की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

जहानाबाद एसपी व‍िनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। क‍िशनगंज एसपी सागर कुमार अब पटना के ट्रैफ‍िक एसपी होंगे। पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी बनाया गया है।

रामानंद कौशल को बगहा तथा अवधेश दीक्ष‍ित को लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्‍त किया गया है। शुभांक मिश्रा अब शिवहर के एसपी होंगे।

पटना ग्रामीण एसपी अपराजित को जहानाबाद, पदस्‍थापन की प्रतीक्षा में बैठे विक्रम सिहाग को वैशाली, कोटा कि‍रण कुमार को गयाजी का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मोहिबुल्‍लाह अंसारी मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी जबक‍ि शैलेंद्र सिंह भागलपुर के सिटी एसपी होंगे। संकेत कुमार को तारापुर मुंगेर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, द‍िव्‍यांजल‍ी जायसवाल को पटना का एसडीपीओ 2 बनाया गया है।
Pages: [1]
View full version: Bihar IPS Transfer: 71 आइपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SSP और एसपी बदले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com