cy520520 Publish time Yesterday 17:27

Siwan Jamin Jamabandi: पिता-दादा के नाम से चल रही जमाबंदी, किसानों को रजिस्ट्रेश में हो रही परेशानी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Siwan-News-1767961368584.jpg

पिता-दादा के नाम से चल रही जमाबंदी, किसानों को रजिस्ट्रेश में हो रही परेशानी



संवाद सूत्र, सिसवन (सिवान)। फार्मर आईडी बनाने में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रखंड में पिता एवं दादा के नाम पर अभी भी लगभग 85 प्रतिशत किसानों की जमाबंदी चल रही है, जिससे किसानों को किसान आईडी बनवाने में काफी दिक्कत हो रही है।

किसान कामेश्वर भगत, शशिकांत उपाध्याय, कमलेश सिंह, रवि उपाध्याय, मुन्ना उपाध्याय, मिथिलेश साह, रामबचन भगत आदि ने बताया कि जमीन उनके पिता व दादा के नाम पर दर्ज है। इस कारण वह किसान आईडी नहीं बनवा सके।

उकिसान कार्ड नहीं बन पाने के कारण किसानों को पीएम किसान निधि बंद होने का डर सता रहा है। शुक्रवार को प्रखंड के कचनार गांव में फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर लगे शिविर में भी इस तरह के सैकड़ों मामले देखने को मिले।

बता दें कि सिसवन प्रखंड में करीब 39 हजार रजिस्टर्ड किसान हैं, जबकि 15443 किसानों को पीएम किसान का लाभ मिल रहा है। पीएम किसान मिलने वाले किसने का आंकड़ा भी अभी किसान रजिस्ट्रेशन में पूरा नहीं हो सका है।

अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार का आदेश है कि उन्हीं किसानों की आईडी बनेगी जिनके नाम से जमाबंदी चल रही है। किसान रजिस्ट्रेशन ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। ऐप के माध्यम से उन्हीं किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन हो रहा है जिनके नाम से जमाबंदी चल रही है।

यह भी पढ़ें- Bihar Jamabandi: जमाबंदी के नए नियम ने बढ़ाई चिंता, पीएम किसान योजना से बाहर होने का खतरा

यह भी पढ़ें- बिहार एग्री स्टैक योजना: जमाबंदी वेरिफिकेशन के लिए 15 अधिकारियों को मिला जिलों का प्रभार
Pages: [1]
View full version: Siwan Jamin Jamabandi: पिता-दादा के नाम से चल रही जमाबंदी, किसानों को रजिस्ट्रेश में हो रही परेशानी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com